Breakfast Recipe : एनर्जेटिक , हेल्दी और प्रोटीन से भरपूर ब्राउन ब्रेड सैंडविच का नाश्ता बनाने का रैसिपि

Breakfast recipe : दिनभर एनर्जेटिक ( energetic ) रहने के लिए हेल्दी और प्रोटीन ( protein ) से भरपूर नाश्ता जरूरी है। साथ ही ऐसे में जहां सुबह समय कम हो, वहां आप कुछ हेल्दी बनाने के साथ-साथ झटपट बनने वाले नाश्ते की रेसिपीज भी ले सकते हैं।
आज हम आपके लिए एक झटपट और आसान नाश्ते की रेसिपी लेकर आए हैं जिसे बहुत ही कम समय में तैयार किया जा सकता है। आप मिनटों में ब्राउन ब्रेड सैंडविच बना सकते हैं। इसे बनाना बेहद आसान है और यह आपको हर समय एनर्जेटिक ( energetic ) रखने का काम करता है। आइए जानते हैं ब्राउन ब्रेड सैंडविच की रेसिपी।
ब्राउन ब्रेड सैंडविच रेसिपी सामग्री
1 – भूरी डबलरोटी
2 – देशी घी
3 – कटा हुआ प्याज
4 – कटा हुआ टमाटर
5 – चटनी
6 – हरी मिर्च
7 – पनीर
8 – नमक स्वादानुसार
ब्राउन ब्रेड सैंडविच कैसे बनाएं
1 – ब्राउन ब्रेड सैंडविच बनाने के लिए 2 ब्राउन ब्रेड लीजिए।
2 – अब दोनों स्लाइस पर हरी चटनी या सॉस लगाएं।
3 – एक बाउल में टमाटर, प्याज, हरी मिर्च और पनीर को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट कर पेस्ट बना लें।
4 – अब इसमें स्वादानुसार नमक, लाल मिर्च और काली मिर्च पाउडर डालकर अच्छी तरह मिलाएं।
5 – फिर ब्रेड स्लाइस पर मिक्स पेस्ट लगाएं और स्लाइस को एक तरफ रख दें।
6 – अब दोनों तरफ देसी घी लगाकर सैंडविच मेकर या ग्रिड में फ्राई करें।
7 – इस तरह यह हेल्दी ब्रेकफास्ट रेसिपी सिर्फ 10 मिनट में बनकर तैयार हो जाएगी।
8 – आप चाय, कॉफी या दूध आदि के साथ ब्राउन ब्रेड ले सकते हैं।
9 – इसे हरी चटनी या सॉस के साथ परोसा जा सकता है।