
Bridal Anklet Design : शादी के माहौल में दुल्हन के सजने के लिए बाजार में आई नए डिजाइन के पायल। आप दुल्हन हैं या फिर दुल्हन की तरह दिखना चाहती हैं तो आपको ये पायल डिजाइन जरूर लेनी चाहिए , दुल्हन पायल 2023 के डिजाइन की खूबसूरती आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देती है और साथ मे आपके मन को लुभाती है ।
अक्सर आप जब भी बाजार जाते हैं और ज्वैलर्स से पायल के नए डिजाइन देखने को कहते हैं तो आपको पुराने डिजाइन के बारे में ही बता देते है, जिसके चलते आप अपनी पसंद की पायल नहीं खरीद पाते हैं, यदि आप उस डिजाइनों को अपने सुनार या जौहरी को दिखाओगे, तो वह ठीक वैसा ही डिजाइन बनाएगा।
अक्सर दुल्हनों को शादियों में पहनने के लिए हैवी पायल दी जाती है, उनके डिजाइन भी बेहद खूबसूरत होते हैं, अगर आप भी ऐसे हैवी दुल्हन पायल 2023 के नए डिजाइन ढूंढ रहे हैं तो आपको अब तक कोई नया डिजाइन नहीं मिला होगा। अगर नहीं मिल रहा तो शादी के इस माहौल में आप नीचे बताए गए ये डिजाइन बनवा सकते हैं, जो दिखने में और पहनने में बेहद खूबसूरत हैं, आप अपने नजदीकी किसी भी जौहरी के पास जाकर बनवा सकते हैं
अगर आप नहीं जानते कि इस दुल्हन पायल को बनाने के लिए कितनी चांदी की जरूरत है, तो हम आपको बता देते हैं कि अगर आप इस दुल्हन पायल को बनाना चाहते हैं, तो आपको 200 से 300 ग्राम चांदी की जरूरत होगी, क्योंकि यह चांदी की पायल है। 200 से 300 ग्राम चांदी में आसानी से बन जाती है और अगर आप इससे ज्यादा भारी पायल पहनना चाहती हैं तो आप थोड़ी ज्यादा बजने वाली पायल पहन सकती हैं।
ऊपर बताए गए सभी डिजाइन आप आसानी से 200 से 300 ग्राम के बीच बना सकते हैं, जो पहनने में काफी अच्छा लगता है।