Fashion

Bridal Sandals Collection : सितारों से भी ज्यादा चमक है इन गॉर्जियस ब्राइडल सैंडल में, देखें सैंडल कलेक्शन

Bridal Sandals Collection : शादियों का सीजन शुरू हो गया है । दुल्हन का हर चीज बहुत ही खास और अनोखा होता है। चाहे उसका लहंगा हो, मेकअप हो या कोई ज्वेलरी हो। इन सबके अलावा सबसे जरुरी चीज होती है दुल्हन का सैंडल । ब्राइड के लहंगे , ज्वेलरी और मेकअप के खास होने के साथ साथ उसका फुटवियर भी खास होता है। आज के इस आर्टिकल में हम खास दुल्हनों के लिए कुछ अनोखे डिज़ाइन वाले सैंडल लेकर आये है जो इतने स्टाइलिश है की देखते ही पसदं आ जायेंगे। तो चलिए देखते है ब्राइडल    सैंडल कलेक्शन ।

Unique Bridal Sandals

Bridal Sandals Collection : सितारों से भी ज्यादा चमक है इन गॉर्जियस ब्राइडल सैंडल में, देखें सैंडल कलेक्शन

अगर आप उन दुल्हनों में से हैं जो अपने लिए कुछ ऐसा खरीदना चाहती हैं जो पारंपरिक रंगों से परे हो, तो आपको उसी तरह के सैंडल खरीदने चाहिए। ये खूबसूरत सैंडल आप जैसी ट्रेंडी और स्टाइलिश दुल्हनों के लिए बनाए गए हैं। खूबसूरत रंगों का कॉम्बिनेशन और स्टोन के इस्तेमाल इस सैंडल को अलग बनाया गया  है।

 Pearl Work High Heels Sandals

Bridal Sandals Collection : सितारों से भी ज्यादा चमक है इन गॉर्जियस ब्राइडल सैंडल में, देखें सैंडल कलेक्शन

इस खूबसूरत सैंडल को देखने के बाद आपको किसी और डिजाइन की तलाश करने की जरूरत महसूस नहीं होगी। पर्ल का ऐसा खूबसूरत काम जो किसी का भी मन खुश कर दे। चूंकि यह एक पेंसिल हील है, इसलिए यह आपकी ऊंचाई को कुछ इंच लंबा दिखाएगी।

Black Sandal

Bridal Sandals Collection : सितारों से भी ज्यादा चमक है इन गॉर्जियस ब्राइडल सैंडल में, देखें सैंडल कलेक्शन

यह ब्लैक कलर का सैंडल भले ही आप पर अच्छा न लगे, लेकिन जब आप इस सैंडल को अपने लहंगे या साड़ी के साथ पहनेंगी तो यह सबसे अच्छा लगेगा। इन सैंडल्स को आप अपने इंडियन आउटफिट के साथ आसानी से पहन सकती हैं।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!