Work From Home के दौर में लोगों का इंटरनेट इस्तेमाल तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में मोबाइल डेटा के साथ काम करना थोड़ा मुश्किल होता है। कई लोग सस्ते और अच्छे डेटा प्लान की तलाश में हैं। यहां हम बात कर रहे हैं सरकारी कंपनी BSNL के तीन सस्ते Broadband Plans की। इनकी कीमत मात्र ₹299 से शुरू होती है। खास बात यह है कि हाई स्पीड डेटा के साथ आपको Unlimited Calling का भी फायदा मिल रहा है।
BSNL 299 Broadband Plan
299 रुपये के BSNL Broadband Plan में ग्राहकों को 100 जीबी डेटा मिलता है। इस डेटा के साथ आपको 10 एमबीपीएस की स्पीड दी जाएगी और डेटा लिमिट खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 2 Mbps रह जाएगी। साथ ही, आपको सभी नेटवर्क पर Unlimited Calling की पेशकश की जाती है। यानी अगर आप रोजाना करीब 3 जीबी या इससे ज्यादा डेटा इस्तेमाल करते हैं तो यह प्लान अच्छा रहेगा।
BSNL 399 Broadband Paln
BSNL के 399 रुपये के Broadband Plan में हर महीने दोगुना डेटा मिलता है। इसमें आपको हर महीने 200 जीबी डेटा की लिमिट मिलेगी। आपको 10 Mbps की स्पीड दी जाएगी और Data Limit खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 2 Mbps रह जाएगी। साथ ही, आपको सभी नेटवर्क पर Unlimited Calling की पेशकश की जाती है।
BSNL 555 Broadband Plan
कंपनी का ₹555 महीने का प्लान आपको ढेर सारा डेटा देता है। इसमें आपको 1 महीने के लिए 500 जीबी डेटा की लिमिट मिलेगी और इसके साथ 10 Mbps की स्पीड दी जाती है। अन्य प्लान्स की तरह डेटा लिमिट खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 2 Mbps हो जाएगी। साथ ही, आपको सभी नेटवर्क पर Unlimited Calling की पेशकश की जाती है। अगर आप रोजाना 16 जीबी डेटा खर्च करते हैं तो यह डेटा कम नहीं होगा।