Home Baby Name Beauty Tips Women’s fashion Men’s Fashion Personal finance Web Storie Entertainment

उत्तर प्रदेश में होने वाले उपचुनाव में सभी 10 सीटों पर चुनाव लड़ेगी बसपा

UP BSP : उत्तर प्रदेश में होने वाले उपचुनाव में बसपा पहली बार मायावती के नेतृत्व में सभी सीटों 10 सीटों पर लड़ेगी। पार्टी प्रमुख मायावती ने आज लखनऊ में जिलों के पदाधिकारियों की बैठक में इसकी घोषणा की। पार्टी ने तीन सीटों पर प्रत्याशी तय कर दिए हैं।

सूत्रों के अनुसार कटेहरी से प्रतीक पांडेय, फूलपुर से शिवबरन पासी और मझवां से किसी ब्राह्मण उम्मीदवार को टिकट दिया गया है। लखनऊ के माल एवेन्यू स्थित पार्टी मुख्यालय में हुई बैठक में प्रदेश पदाधिकारी, जोनल प्रभारी और जिला अध्यक्ष शामिल हुए। पार्टी के नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद हरियाणा में हैं। इसके चलते बैठक में शामिल नहीं हो सके।

Avatar

Tauheed Raja

उर्जांचल टाईगर (राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका) के दैनिक न्यूज़ पोर्टल पर समाचार और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें। व्हाट्स ऐप नंबर -7805875468 मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in

Live TV