JOBS

10वीं पास उम्मीदवार के लिए 677 पदों पर बम्पर भर्ती, आवेदन शुरू

IB Recruitment 2023 : भारत सरकार के गृह मंत्रालय की ओर से इंटेलिजेंस ब्यूरो में सुरक्षा सहायक (एसए)/मोटर ट्रांसपोर्ट और मल्टी-टास्किंग स्टाफ (सामान्य) के पद के लिए एक भर्ती अधिसूचना जारी की गई है। आवेदन के लिए इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसे चेक कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए आज से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है, जिसकी आवेदन करने की समाप्ति तिथि 13 नवंबर निरधारित की गई है।

IB Recruitment के रिक्ति पदों का विवरण व उम्र

पदनामपोस्टउम्र
सुरक्षा सहायक/मोटर ट्रांसपोर्ट362न्यूनतम आयु-18 वर्ष
मल्टी-टास्किंग स्टाफ315अधिकतम आयु-27 वर्ष

IB Recruitment में उम्मीदवार की वेतन और योग्यता

सुरक्षा सहायक (मोटर ट्रांसपोर्ट) के पद पर चयनित उम्मीदवारों को लेवल 3 के अनुसार वेतन 21700 से 69100 रुपये मिलेंगे और  मल्टी-टास्किंग स्टाफ पद पर चयनित उम्मीदवारों को लेवल 1 के अनुसार 18000 से 56900 रुपये तक वेतन मिलेगा। इसके आवेदन के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से मैट्रिकुलेशन (10वीं पास) होना अनिवार्य है। आवेदक के पास LMV ड्राइविंग लाइसेंस, मोटर तंत्र ज्ञान, 1 वर्ष का ड्राइविंग अनुभव और उस राज्य का अधिवास प्रमाण पत्र आवश्यक है।

IB Recruitment के लिए आवेदन शुल्क

वर्गआवेदन शुल्क 
सामान्य/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी500 /-
एससी/एसटी50/-
सभी श्रेणी की महिला50/-
भुगतान का माध्यमडेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग

Related Articles

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!