हिन्दी न्यूज

टिक-टॉक(Tik Tok)अपना कारोबार समेटिगी,करेगी फिर शुरू करने के अवसर का इंतजार

नई दिल्ली।।सरकार ने पिछले साल जून में 59 ऐप पर रोक लगाई थी। इनमें बाइटडांस की टिकटॉक और हेलो ऐप भी शामिल हैं। टिकटॉक ऐप बनाने वाली कंपनी बाइटडांस का भारत में वापसी को लेकर अनिश्चितता कायम है।टिकटॉक के वैश्विक अंतरिम प्रमुख वेनेसा पाप्पस और वैश्विक व्यापार समाधान के उपाध्यक्ष ब्लेक चांडली ने कर्मचारियों को भेजे एक ईमेल में कंपनी के निर्णय के बारे में बताया कि वह टीम घटा रही है और इस निर्णय से भारत के सभी कर्मचारी प्रभावित होंगे।


‘‘यह निशानाजनक है कि इन सात माह के दौरान हमारे प्रयासों के बावजूद हम स्पष्ट तौर पर यह नहीं बताया गया कि हमारे ऐप फिर कब शुरू हो सकेंगे। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि भारत में अपने 2,000 से अधिक कर्मचारियों को छह महीने तक समर्थन देने के बाद हमारे पास श्रमबल में कटौती के अलावा कोई विकल्प नहीं है।’’हम भारत में टिकटॉक को फिर शुरू करने के अवसर का इंतजार करेंगे।

टिकटॉक के प्रवक्ता


ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल से जुड़े 

Tauheed Raja

उर्जांचल टाईगर (राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका) के दैनिक न्यूज़ पोर्टल पर समाचार और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें। व्हाट्स ऐप नंबर -7805875468 मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in More »
Back to top button