
- मंडल के समस्त स्टेशनों पर गंदगी फ़ैलाने वालों से जुर्माना भी वसूला जा रहा है
- साफ स्थानों पर पेशाब/शौच करके गन्दगी करने वाले व्यक्तियों पर भी जुर्माना लगाया जा रहा है
वाराणसी। पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल पर नवसृजित यांत्रिक विभाग द्वारा प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर, पूर्वोत्तर रेलवे, गोरखपुर के आनुसार वाराणसी मंडल के स्टेशनों पर गंदगी फैलाने वाले यात्रियों, खान-पान वेंडरों एवं रेलवे कैंटीन में गन्दगी से काम करने वाले कर्मियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है।
अशोक कुमार जन सम्पर्क अधिकारी, वाराणसी ने बताया कि अभियान के अंतर्गत मंडल के समस्त स्टेशनों पर गंदगी फ़ैलाने वालों से जुर्माना भी वसूला जा रहा है, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर यांत्रिक अलोक केशरवानी के नेतृत्व में वाराणसी मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर स्थित खान-पान स्टॉलों के वेंडरों, खाद्य पदार्थों को गन्दे पात्र में सजाकर बिना ढ़के बेचने वाले वेन्डरों, स्टेशन पर गन्दगी फ़ैलाने वाले यात्रियों, साफ-सफाई का ध्यान न रखने वाले स्टॉल संचालकों, स्टेशनों पर अन्यत्र लघुशंका अथवा अन्यत्र थूकने वाले लोगों को पकड़ कर चेतावनी दी जा रही है, और पुनरावृत्ति करने वालों पर जुर्माना लगाया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि पूर्वोत्तर रेलवे का वाराणसी मंडल अपने यात्रियों को स्टेशन पर साफ-सुथरा माहौल देते हुए प्रयास कर रहा है कि यात्रियों को स्टेशनों के स्टॉलों पर हाइजेनिक खाना हाइजेनिक ढंग से प्राप्त हो, ताकि खाद्य पदार्थ पर किसी प्रकार का संक्रमण न हो, इसके अलावा स्टेशनों पर गन्दगी करने वाले यात्रियों जो पान खा कर साफ स्थानों पर थूकते हुए पकड़े जाने, या साफ स्थानों पर पेशाब/शौच करके गन्दगी करने वाले व्यक्तियों पर भी जुर्माना लगाया जा रहा है।
साथ ही उन्होंने बताया कि फरवरी-2023 में रेल राजस्व के रूप में सर्वाधिक एक लाख नब्बे हजार तीन सौ पचास रूपये (1,90,350/-) स्टेशनों पर गन्दगी फ़ैलाने वालों पर जुर्माना जमा किया गया, जो अब तक सबसे अधिक है, इसके पूर्व माह जनवरी-2023 में 1,44,660/-, दिसम्बर-2022 में 1,62,520/- तथा नवम्बर-2022 में 1,80,420/- जुर्माना वसूला जा चुका है, जो रेल राजस्व की वृद्धी में एक अतिरिक्त योगदान है।
उन्होंने कहा कि वरिष्ठ मंडल इंजीनियर यांत्रिक अलोक केशरवानी द्वारा वाराणसी मंडल के स्टेशनों पर स्थित सभी कैंटीन संचालकों को कैंटीन की साफ सफाई के साथ फास्ट फूड खाद्य विक्रेताओं का कड़े निर्देश दिए है, उन्होंने चेतावनी भी दिया है कि अगर खाद्य पदार्थ बेचने के दौरान गंदगी पाया गया तो उन पर भी कार्रवाई की जाएगी, साथ ही वेंडरों को भी साफ सुथरा रहना होगा, खाना बेचने के दौरान हाथ में ग्लब्स पहन कर ही वितरण करें, इसके साथ ही उन्होंने मंडल पर यात्रा करने वाले यात्रियों से भी अपील किया कि वे स्टेशन परिसरों में गंदगी ना करें, अन्यथा जुर्माने के साथ-साथ कठोर कार्यवाही की जाएगी।