Home Baby Name Beauty Tips Women’s fashion Men’s Fashion Personal finance Web Storie Entertainment

सिंगरौली में आदिवासी पर ट्रेक्टर चढ़ाकर हत्या का मामला : इस दुखद घड़ी मे आदिवासी परिवार के साथ खडी है प्रदेश सरकार

सिंगरौली 3 सितम्बर2024।। विगत दिवस ग्राम गन्नई तहसील सरई में इन्द्रपाल अगरिया पिता रामलाल अगरिया के घर पहुचकर कलेक्टर चन्द्र शेखर शुक्ला ने परिजनो को दिया सात्वना एवं कहा कि इस दुखद घडी में आदिवासी परिवारों के साथ प्रदेश सरकार खडी है।

माननीय मुख्यमंत्री डा मोहन यादव ने इस घटना को दुख व्यक्त करते हुए निर्देश दिये है कि आदिवासी परिवारों से मिलकर हर संभव मदद करें। कलेकटर ने मृतक के पिता एवं माता बच्चों के साथ मिलकर उनका ठठस बधाया एवं भरोसा दिया कि जिला प्रशासन आपके साथ है। किसी से डरने या भय करने की जरूरत नहीं है।

8 लाख 25 हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशि के स्वीकृति के संबंध में अवगत कराया ।

यह पढिए : सिंगरौली में आदिवासी पर ट्रेक्टर चढ़ाकर हत्या का मामला : DIG Rewa ने कहा आरोपियों को मिलेगी कड़ी सजा

Avatar

Tauheed Raja

उर्जांचल टाईगर (राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका) के दैनिक न्यूज़ पोर्टल पर समाचार और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें। व्हाट्स ऐप नंबर -7805875468 मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in

Live TV