Celebrity Saree Looks : जब हम स्टाइल और फैशन की बात करते हैं तो बॉलीवुड हीरोइनों का नाम आना स्वाभाविक है। अगर आप साड़ी के खूबसूरत नए स्टाइल की तलाश में हैं तो क्यों न किसी और से प्रेरणा लें, सीधे हिंदी सिनेमा जगत की इन सबसे खूबसूरत महिलाओं से। आइए आज नजर डालते हैं बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के मशहूर साड़ी लुक पर।
Alia Bhatt ( Celebrity Saree Looks )
वाइट प्रिंटेड साड़ी में अलिया एकदम बोल्ड और मॉडर्न लग रही हैं। प्रिंटेड वाली यह साड़ी त्योहारी सीजन में पहनने के लिए परफेक्ट है। साड़ी पर शानदार प्रिंट वर्क ने इसके लुक को और भी शानदार बना दिया है।
Kiara Advani ( Celebrity Saree Looks )
कियारा आडवाणी इस समय की सबसे लोकप्रिय अभिनेत्री हैं। कियारा पर यह पिंक बहुरंगी बॉर्डर वर्क साड़ी बहुत खूबसूरत लग रहा है। आप भी अपने लिए शादी या पार्टी फंक्शन में पहन कर जाने के लिए ऐसे साड़ी खरीद सकती है।
Ananya Pandey ( Celebrity Saree Looks )
अनन्या पाण्डेय इस ब्लू रंग की साड़ी में बेहद आकर्षक और खूबसूरत लग रही हैं। आप इस तरह की साड़ी खरीदकर खुद को खूबसूरत लुक दे सकती हैं।
फैशन से जुड़े ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल से जुड़े
- जुड़ी जानकारी के लिए हमारे WhatsApp channel को फॉलो कीजिए
- Link – https://www.whatsapp.com/channel/0029VaAItH5545umrQhoif0m