Home Baby Name Beauty Tips Women’s fashion Men’s Fashion Personal finance Web Storie Entertainment

Chandbali Earring Designs : चांदबाली ईयररिंग्स के इन डिजाइन्स को ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ स्टाइल करें, आपको देंगे यूनिक लुक

Chandbali Earring Designs : हम सभी को इवेंट में जाते समय स्टाइलिश दिखना पसंद होता है। इसके लिए हम हर दिन अपने लुक को अलग-अलग तरह से कस्टमाइज करना चाहते हैं। फैशन ट्रेंड हर दिन बदल रहा है और बाजार में कई नए तरह के कपड़े और एक्सेसरीज सामने आ रही हैं। आउटफिट चुनने के बाद बारी आती है परफेक्ट एसेसरीज चुनने की ताकि आप अपने लुक को स्टाइलिश बना सकें। लुक को स्टाइल करने की बात करें तो ट्रेडिशनल लुक को निखारने के लिए चांदबाली स्टाइल ईयररिंग्स इन दिनों काफी पसंद किए जा रहे हैं। इसलिए आज हम आपको चांदबाली स्टाइल इयररिंग्स के कुछ नए और लेटेस्ट डिजाइन दिखाने जा रहे हैं, जिन्हें आप अलग-अलग तरह के ट्रेडिशनल या इंडो-वेस्टर्न आउटफिट के साथ स्टाइल कर सकती हैं और कमाल दिख सकती हैं।

Chandbali Earring Designs : चांदबाली ईयररिंग्स के इन डिजाइन्स को ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ स्टाइल करें, आपको देंगे यूनिक लुकझुमकी स्टाइल में चांदबाली झुमके (Jhumki Style Chandbali Earrings)

झुमकी का ट्रेंड सदाबहार है। अगर आपको भी झुमकी पसंद है, तो आप इस तरह की चांदबाली डिजाइन वाली झुमकी को साड़ी या सूट के साथ पहन सकती हैं। आपको बता दें कि बाजार में आपको ऐसे इयररिंग्स करीब 100 से 250 रुपये तक आसानी से मिल जाएंगे।

Chandbali Earring Designs : चांदबाली ईयररिंग्स के इन डिजाइन्स को ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ स्टाइल करें, आपको देंगे यूनिक लुकपर्ल वर्क डिजाइन चांदबाली बालियां (Pearl Work Design Chandbali Earrings)

बाजार में आपको चांदबाली स्टाइल बीड वर्क चेन के भी कई डिजाइन मिल जाएंगे। आपको बता दें कि इस तरह के इयररिंग्स आप हैवी ट्रेडिशनल लहंगे या सूट के साथ कैरी कर सकती हैं। इस तरह के ईयररिंग्स आपको बाजार में करीब 150 से 350 रुपए तक आसानी से मिल जाएंगे।

Chandbali Earring Designs : चांदबाली ईयररिंग्स के इन डिजाइन्स को ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ स्टाइल करें, आपको देंगे यूनिक लुककुन्दन वर्क चांदबाली इयररिंग (Kundan Work Chandbali Earrings)

कुंदन का काम हमेशा ट्रेंड में रहता है. कुंदन वर्क वाले इन चांदबाली स्टाइल ईयररिंग्स को इंडो-वेस्टर्न से लेकर ट्रेडिशनल किसी भी आउटफिट के साथ आसानी से कैरी किया जा सकता है। इस तरह के ईयररिंग्स गोल चेहरों पर खास तौर पर अच्छे लगते हैं। हम आपको बताते हैं कि आपको ऐसे ही इयररिंग्स करीब 200 से 300 रुपये में आसानी से मिल जाएंगे।

Avatar

Tauheed Raja

उर्जांचल टाईगर (राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका) के दैनिक न्यूज़ पोर्टल पर समाचार और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें। व्हाट्स ऐप नंबर -7805875468 मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in

Live TV