छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में बुधवार को नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर हमला कर दिया। क्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी (IED) में विस्फोट में 11 जवान शहीद हो गए हैं। इनमें 10 डीआरजी कर्मी (DRG JAWANS) और एक चालक है। घटनास्थल का वीडियो सामने आया जिससे पता चलता है कि IED विस्फोट कितना भयानक था।
IED धमाका इतना भीषण था कि इससे सड़क में कई फीट गहरा गड्ढा हो गया। सेना के वाहनों के परखच्चे उड़ गए। कार के टायरों के अलावा कुछ नजर नहीं आ रहा है। पिछले दो साल में राज्य में सुरक्षा बलों पर यह सबसे बड़ा नक्सली हमला है। इससे पहले 3 अप्रैल 2021 को नक्सलियों ने सुकमा और बीजापुर जिले की सीमा पर घात लगाकर हमला किया था।
#WATCH | Visuals from the spot in Dantewada where 10 DRG jawans and one civilian driver lost their lives in an IED attack by naxals. #Chhattisgarh pic.twitter.com/GD8JJIbEt2
— ANI (@ANI) April 26, 2023
छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा, ‘नक्सलियों की मौजूदगी की गुप्त सूचना मिली थी। डीआरजी जवानों (DRG JAWANS) को मौके पर भेजा गया। तलाशी के बाद जब वे लौट रहे थे तो एक आईईडी (IED) हमला हुआ जिसमें डीआरजी (DRG ) के 10 जवान और एक चालक की जान चली गई। मौके पर अतिरिक्त फोर्स भेजी गई है।
#WATCH | IED attack by naxals in Dantewada | Secret Information was received about presence of Naxals. DRG jawans were sent to the spot. When they were returning after the search, an IED attack took place in which 10 DRG jawans and one driver lost their lives. Extra force has… pic.twitter.com/mhyDLZo74L
— ANI (@ANI) April 26, 2023
हमले पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि, ”दंतेवाड़ा के थाना अरनपुर क्षेत्र अंतर्गत माओवादी कैडर की उपस्थिति की सूचना पर नक्सल विरोधी अभियान के लिए पहुंचे डीआरजी बल पर आईईडी विस्फोट से हमारे 10 डीआरजी जवान एवं एक चालक के शहीद होने का समाचार बेहद दुखद है। हम सब प्रदेशवासी उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। उनके परिवारों के साथ दुःख में हम सब साझेदार हैं. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें।”
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रद्द किया कर्नाटक दौरा
IED attack by naxals in Dantewada | Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel cancels his visit to Karnataka. He was scheduled to be there for election campaigning. He will visit Dantewada to pay tribute to the slain jawans and take stock of the situation there.
(File photo) pic.twitter.com/sWh3FzbwoQ
— ANI (@ANI) April 26, 2023
नक्सली घटना में शहीद जवानों के नाम
- प्रधान आरक्षक संख्या 74 जोगा सोढ़ी,
- प्रधान आरक्षक क्रमांक 965 मुन्ना राम कार्ति,
- प्रधान आरक्षक क्रमांक 901 संतोष तमो,
- नवीन आरक्षक क्रमांक 542 दुल्गो मंडावी,
- नवीन आरक्षक संख्या 289 लखमू मरकाम,
- नवीन आरक्षक कॉमॉक 580 जोगा कवासी,
- नवीन आरक्षक संख्या 888 हरिराम मंडावी,
- गोपनीय सिपाही राजू राम करतम,
- गोपनीय सिपाही जयराम पोडियम,
- गोपनीय सिपाही जगदीश कवासी ,
- धनीराम यादव