छत्तीसगढ़ में दुर्ग भिलाई समेत कई जिलो में आयकर विभाग ने कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमार कार्यवाही की है। जिसमें कई बिल्डर,ट्रासपोर्टर्स समेत कोल सप्लायर के ठिकाने में जांच शुरू है। इसमें रायपुर, सहित अन्य जिलों में करीब 50 से ज्यादा आयकर अधिकारी गाड़ियों में पहुंचे और कारोबारियों के यहां छापा मारा है। फिलहाल आईटी विभाग की जांच पड़ताल जारी है।
CG IT Raid – Chhattisgarh में आयकर छापे,कई ठिकानों पर जांच शुरू https://t.co/9cR54Nw7G0
— CGWALL (@cg_wall) January 6, 2023
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है कि टैक्स चोरी की सूचना पर आयकर विभाग ने छापा मारा है। जिससे रायपुर में आरके रोडवेज, स्वास्तिक ग्रुप और बंसल इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड, देवेंद्र नगर रायपुर में आयकर विभाग ने दबिश दी है। वहीं दुर्ग-भिलाई में सप्लायर, फाइनेंस कारोबारी कमलेश वैध के घर पर आयकर की टीम की रेड जारी है। बताया जा रहा है कि करीब 50 से ज्यादा आयकर अधिकारी और कई सुरक्षाकर्मियो ने करीब 20 ठिकानों पर छापा मारा है। बंसल इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड, देवेंद्र नगर रायपुर में भी आयकर की कार्रवाई जारी है।