Home Baby Name Beauty Tips Women’s fashion Men’s Fashion Personal finance Web Storie Entertainment

मनेन्द्रगढ़ कोतवाली क्षेत्र में हो रही चोरी के मामलों में पुलिस को मिली बड़ी सफलता

मनेन्द्रगढ़। एमसीबी । मनेन्द्रगढ़ कोतवाली क्षेत्र में हो रही लगातार चोरियों पर पुलिस ने चोरी के मामलों में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने न केवल आरोपी विक्रम सिंह को गिरफ्तार किया, बल्कि चोरी का समान गलाने वाले सुनार अमल कुमार दास को भी पकड़ लिया। इन तीनों चोरी की घटनाओं का खुलासा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक वडेगावकर ने किया।

  • मामले की जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बताया कि पहला मामला 20 अगस्त से 26 अगस्त 2024 के बीच का है, जब प्रार्थी रामकृपाल यादव के घर का ताला तोड़कर अज्ञात आरोपी ने 50,000 रुपये की नगदी और गहने चोरी कर लिए।
  • दूसरा मामला 15 सितंबर से 17 सितंबर के बीच हुआ, जिसमें ललित प्रकाश तिर्की के घर से लगभग 20,000 रुपये का सामान चोरी हो गया।
  • तीसरा मामला 21 सितंबर को रात के समय हुआ, जब आकाश कुमार शर्मा के घर से सोने-चांदी के गहने और 63,000 रुपये की चोरी की गई।

तीनों मामलों में बढ़ती चोरी की घटनाओं को देखते हुए पुलिस महानिरीक्षक अंकित गर्ग और पुलिस अधीक्षक चन्द्रमोहन सिंह के निर्देश पर एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया। इस टीम ने सभी मामलों की बारीकी से जांच की और मुखबिरों को सक्रिय किया।

कैसे पकड़ में आए आरोपी

मुखबिर से सूचना मिलने पर आरोपी विक्रम सिंह को पुलिस ने हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने तीनों चोरी की वारदातों को कबूल किया। उसने बताया कि वह सुनसान घरों की रेकी सुबह बाईक से करता था और जहां ताले लगे होते थे, वहां चोरी की घटना को अंजाम देता था। चोरी के माल को वह चनवारीडांड स्थित बजरंगी ज्वैलर्स के मालिक अमल कुमार दास को बेचता था।

चोरी का सोना चांदी खरीदना पड़ा महंगा

मामले में पुलिस ने खुलासे के बाद पुलिस ने विक्रम सिंह के साथ-साथ अमल कुमार दास को भी गिरफ्तार किया और दोनों के पास से 52,000 रुपये नगद, 800 ग्राम चांदी, 7 ग्राम सोना और एक मोटर बाइक बरामद की गई। जिसकी कुल जुमला रकम 1लाख 81 हजार 500 सौ वही आरोपियों को न्यायिक रिमांड में भेज गया । आरोपियों के खिलाफधारा 303(2) 331(3) बी.एन.एस ,धारा331 (4) 305,317(2)धारा305,331(4)बी.एन.एस लगाया गया है

नीरज साहू

नीरज साहू

urjanchaltiger.com में छत्तीसगढ़ की खबरे लिखता करता हूं। पॉलिटिकल, क्राइम और स्थानीय खबरें लिखने में रुचि रखता हूं।

Live TV