Home Baby Name Beauty Tips Women’s fashion Men’s Fashion Personal finance Web Storie Entertainment

मुख्यमंत्री मोहन यादव महिला उद्यमियों से करेंगे बात, सिंगल क्लिक से खातों में भेजेंगे 275 करोड़

MP News : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज रक्षाबंधन कार्यक्रम के तहत महिला उद्यमी सम्मेलन में प्रदेश की महिला उद्यमियों से संवाद करेंगे। राजधानी के कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम में होने वाले इस कार्यक्रम में प्रदेश की 800 से ज्यादा महिला उद्यमी शामिल होंगी। महिला उद्यमी अपने अनुभव भी मुख्यमंत्री डॉ. यादव से साझा करेंगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव उद्यमियों को अनुदान भी वितरित करेंगे। करीब 850 सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों के खातों में 274 करोड़ 88 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि एक क्लिक से ट्रांसफर की जाएगी। महिला उद्यमी मुख्यमंत्री डॉ. यादव को राखी भी बांधेंगी।

कार्यक्रम में महिला उद्यमियों की सफलता और स्टार्टअप पर केंद्रित एक लघु फिल्म प्रसारित की जाएगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव प्रतीकात्मक रूप से उद्यमियों को ऋण वितरित करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री चेतन्य कुमार कश्यप करेंगे। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. यादव महिला उद्यमियों द्वारा संचालित 100 से अधिक उद्योगों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे।

कार्यक्रम का उद्देश्य

एमएसएमई विभाग के मंत्री चेतन कश्यप ने कहा कि महिलाओं को सशक्त बनाने के राज्य सरकार के संकल्प को पूरा करने के लिए यह आयोजन किया गया है। इसमें महिला संगठनों और तीन सफल स्टार्टअप के प्रतिनिधि अपने अनुभव साझा करेंगे।

इन संगठनों से महिला उद्यमियों को शामिल किया जाएगा

महिला उद्यमी सम्मेलन में मध्य प्रदेश महिला उद्यमी संघ, फिक्की, सीआईआई भारतीय महिला नेटवर्क, लघु उद्योग भारती, डीआईसीसीआई, बीआईसीबीआई, पीएचडी चैंबर, बीएनआई और आईएम स्टार्ट-अप संगठन की महिला उद्यमी और अधिकारी भाग लेंगे।

Avatar

Tauheed Raja

उर्जांचल टाईगर (राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका) के दैनिक न्यूज़ पोर्टल पर समाचार और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें। व्हाट्स ऐप नंबर -7805875468 मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in

Live TV