Fashion

Choker Neckpiece : आपके गले की शोभा बढ़ा देंगे ये चोकर नेकपीस, देखे डिज़ाइन

Choker Neckpiece : इंडियन वियर हो या वेस्टर्न जूलरी, हर लुक अधूरा है। शादी से लेकर किसी भी नाइट पार्टी या ऑफिस पार्टी में ये नेकपीस आपको खूबसूरत लुक देंगे। इसी तरह नेकलेस के बिना आपका लुक अधूरा लग सकता है। अगर आप ट्रेंड को फॉलो करना चाहती हैं तो आपको अपने ज्वेलरी कलेक्शन में कुछ लेटेस्ट डिजाइन के नेकलेस जरूर शामिल करने चाहिए। ये लेटेस्ट नेकलेस आपके लुक में चार चांद लगा सकते हैं। अगर आप सबसे अलग दिखना चाहती हैं तो इन लेटेस्ट नेकपीस डिजाइन्स को जरूर देखें।

ट्राइबल चार्म चोकर नेकपीस (Tribal Charm Choker Neckpiece)

Choker Neckpiece : आपके गले की शोभा बढ़ा देंगे ये चोकर नेकपीस, देखे डिज़ाइन

चांदी के आभूषणों के साथ-साथ चोकर नेकपीस इन दिनों काफी लोकप्रिय हैं। हर महिला के कलेक्शन में एक चोकर नेकपीस जरूर होना चाहिए। आप इस अनोखे मोर स्टाइल चोकर नेकपीस को सूट और साड़ी के साथ-साथ अपने वेस्टर्न वियर के साथ भी स्टाइल कर सकती हैं।

जेमस्टोन चोकर नेकपीस (Gemstone Choker Neckpiece)

Choker Neckpiece : आपके गले की शोभा बढ़ा देंगे ये चोकर नेकपीस, देखे डिज़ाइन

मोर डिजाइन वाला यह रत्न चोकर नेकपीस बहुत खूबसूरत लग रहा है। आप इसे बाजार से अपने बजट में आसानी से खरीद सकते हैं। आप इसे अपने सभी लुक के साथ पेयर कर सकती हैं। इसके साथ आप मैचिंग ईयररिंग्स भी कैरी कर सकती हैं। यह आपको किलर लुक देगा।

पर्ल नेकपीस (Pearl Neckpiece)

Choker Neckpiece : आपके गले की शोभा बढ़ा देंगे ये चोकर नेकपीस, देखे डिज़ाइन

यदि आप केवल एथनिक परिधान पहनती हैं और अपने पारंपरिक अवसर के अनुसार भारी आभूषण की तलाश में हैं, तो आपको इस प्रकार के मोती के नेकपीस को जरूर देखना चाहिए। वे बहुत क्लासी दिखते हैं। इस तरह का नेकपीस आपके हर लुक को रॉयल बना सकता है।

Related Articles

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!