सीधी जिले के चुरहट थाना प्रभारी द्वारा फोन पर अभद्र भाषा का उपयोग करते हुए थाने में पदस्थ आरक्षक को जूता से मारने की धमकी दी गई। धमकी का ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। ऑडियो वायरल होते ही सीधी पुलिस विभाग में चर्चा का विषय बना हुआ है।
चुरहट थाना प्रभारी सतीश मिश्रा द्वारा थाने में पदस्थ आरक्षक राजकमल भूर्तिया के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए जूता मारने को कहा है। जिसका ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जो की सुर्ख़ियों में चर्चा का विषय बना हुआ है।
सूत्रों की माने तो आरक्षक द्वारा बताया गया कि मुझे विभागीय कार्यों में अत्यधिक भार देकर कई महीनों से थाना प्रभारी द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा है। जिसके कारण आरक्षक ने मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।
ऑडियो वायरल होने पर मामला प्रकाश में आया जिसके बाद चुरहट के एसडीओपी ने मामले में कड़ी कार्यवाही करने की बात कही है।
इस वायरल ऑडियो को उर्जांचल टाइगर (राष्ट्रीय हिंदी पत्रिका) पुष्टि नहीं करता है।