मध्यप्रदेश
CM शिवराज ने अधिकारियों से दो-टूक कहा, सरकार हमारे हिसाब से चलेगी, जिसे दिक्कत है बता दे, बदलने में देर नहीं लगेगी।

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने चौथे कार्यकाल के दो साल पूरे होने पर बुधवार को मंत्रालय में मंत्रियों, कलेक्टर-कमिश्नर, आइजी और पुलिस अधीक्षकों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की।
इस महत्वपूर्ण बैठक में CM शिवराज ने अधिकारियों से दो-टूक कहा कि, सरकार हमारे हिसाब से चलेगी, जिसे दिक्कत हो बता दे, मुझे बदलने में देर नहीं लगेगी।
उन्होने कहा अपराधियों को दंड ऐसा देना है कि, वे अपराध करने से पहले 17 बार सोचें। जो बेटियों से अपराध करे, उसे कैसे छोड़ दें।
मेरे स्पष्ट निर्देश हैं कि अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई नहीं रुकनी चाहिए। कानून व्यवस्था के मामले में मध्य प्रदेश को टाप पर रहना है।
इस दौरान मंत्रिपरिषद के सदस्यों ने मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया। बैठक एक घंटे चली।