मध्यप्रदेश

CM शिवराज ने दिए स्पष्ट निर्देश,गुंडों बदमाशों और रसूखदारों पर कार्रवाई करें।

भोपाल।। रविवार को भोपाल में CM शिवराज सिंह चौहान ने आपात बैठक बुलाई। बैठक में CM शिवराज ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा की गुंडों बदमाशों और रसूखदारों पर कार्रवाई करें। बैठक में डीजीपी से लेकर प्रमुख सचिव और भोपाल डीआईजी, नगर निगम कमिश्नर और कलेक्टर को तलब किया गया गया था।


जरूर पढ़ें : भाजपा के नए प्रदेश कार्यसमिति में दिखेंगे नए चेहरे, इमरती देवी को मंत्री का दर्जा मिलना लगभग तय



CM शिवराज ने कहा कि

मध्यप्रदेश में गुंडों बदमाशों और अपराधियों को दफन करना है। इनके खिलाफ दंड ही एकमात्र उपाय है। उनके खिलाफ कार्रवाई चलती रहना चाहिए। एक तो सीधे सुशासन का कार्य करना है। जहां गड़बड़ी की संभावना हो, वहां बिना देरी समय पर कार्रवाई हो। उदाहरण बनना चाहिए।

देखिए वीडियो 

https://www.facebook.com/urjanchaltigernews/posts/1760521547436495


ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल से जुड़े 

Back to top button