मध्यप्रदेशहिन्दी न्यूज

CM शिवराज से अचानक मिलने पहुंचे कमलनाथ,मॉनसून सत्र पर हुई चर्चा

मध्‍य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ गुरुवार को अचानक मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिलने सीएम हाउस पहुंचे। दोनों नेताओं के बीच विधानसभा सत्र के दौरान पेश किए जाने वाले विधेयकों को लेकर चर्चा हुई। इसके अलावा, सीएम शिवराज और कमलनाथ के बीच उन विषयों को लेकर भी बातचीत हुई, जिनकी चर्चा विधानसभा सत्र के दौरान होने वाली है। मध्‍य प्रदेश विधानसभा का सत्र 21 सितंबर से शुरू होने जा रहा है। यह सत्र तीन दिन का होगा, जो 23 सितंबर तक चलेगा। हालांकि, सीएम और पूर्व सीएम की इस मुलाकात का जिक्र बुधवार के शेड्यूल में नहीं था।

इस सत्र में विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा

विधानसभा सत्र की शुरुआत 21 सितंबर से हो रही है। इसी दौरान स्‍पीकर और डिप्‍टी स्‍पीकर का चुनाव भी किया जाएगा। उम्मीद जताई जा रही है कि इस सत्र के दौरान बजट समेत अन्‍य कई विधेयक पास कराए जा सकते हैं। विधानसभा का सातवां सत्र 21 सितंबर से शुरू होकर 23 सितंबर तक चलेगा। 21 अगस्‍त को विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह ने इसकी अधिसूचना जारी कर इसकी जानकारी दी।

ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल से जुड़े 

Tauheed Raja

उर्जांचल टाईगर (राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका) के दैनिक न्यूज़ पोर्टल पर समाचार और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें। व्हाट्स ऐप नंबर -7805875468 मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in More »

Leave a Reply

Back to top button