MPPSC 2019-2020 के चयनित उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर। सभी चयनित उम्मीदवारों को गरणतंत्र दिवस के एक दिन पहले अर्थात 25 जनवरी को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव नियुक्ति पत्र देंगें।
जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 25 जनवरी को मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग राज्य सेवा परीक्षा 2019 एवं 2020 के चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान करेंगे।
नियुक्ति पत्र प्रदाय के लिये सभी संबंधित विभाग सभी चयनित अभ्यर्थियों से उनके दस्तावेजों के सत्यापन, मेडिकल जाँच एवं अन्य सभी आवश्यक प्रक्रियाएँ पूर्ण करा रहे हैं।
जिन अभ्यर्थियों को इस आशय की सूचना नहीं मिली है, वे तुरंत ही संबंधित विभाग से संपर्क करें।