
गर्मी बढ़ने के साथ ही कोल्ड ड्रिंक की मांग भी बढ़ जाती है. ऐसे में कोल्ड ड्रिंक पीने वालों के लिए खुशखबरी है। कोका कोला (Coca-Cola) ने अपने 200ml की बोतलों के दाम ₹5 घटा दिए हैं।
रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स द्वारा 50 साल पुराने प्रतिष्ठित बेवरेज ब्रांड कैंपा कोला (Campa Cola) को कोला बाजार में फिर से पेश करने के बाद कोका-कोला (Coca-Cola) ने प्रमुख राज्यों में अपनी कुछ सबसे कम स्टॉक रखने वाली इकाइयों की कीमतों में कमी की है। कीमत में कटौती ऐसे समय में हुई है जब तापमान बढ़ने के साथ ठंडे पेय पदार्थों की मांग बढ़ रही है। कंपनी ने 200 ml की बोतलों के दामों मे 5 रुपए की कमी की है ।