Corona Vaccine Booster Dose : बूस्टर डोज के लिए आने वाले फोन Fake है !

भोपाल।।बूस्टर डोज के लिए आम नागरिकों को फोन कॉल्स किए जा रहें हैं जो पूरी तरह से फेक है। इस संबंध मे संचालक NHM एनएचएम टीकाकरण ने लोगों को सावधान रहने की बात कही है। उन्होने बताया की जो फोन कॉल्स आ रहे हैं, वे पूरी तरह से फेक Fake हैं।

संचालक NHM एनएचएम टीकाकरण डॉ. संतोष शुक्ला ने बताया है कि ऐसी जानकारी मिली है कि आम नागरिकों को बूस्टर डोज के लिये फोन आ रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट किया है कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा बूस्टर डोज के लिए कोई फोन नहीं किया जा रहा है। इस संबंध में जो फोन कॉल्स आ रहे हैं, वे पूरी तरह से फेक हैं। ऐसे फेक Fake फोन कॉल्स से सावधान रहने की आवश्यकता है।


MP Lockdown News : मध्यप्रदेश में लॉकडाउन लगेगा? सुनिए गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से


डॉ. शुक्ला ने अपील की है कि फेक Fake फोन कॉल पर यदि वैक्सीनेशन के संबंध में कोई जानकारी चाही जाती है, तो कदापि न दी जाये। उन्होंने बताया कि बूस्टर डोज जैसी कोई बात नहीं है। जिन्हें प्रीकॉशन डोज लगाना है उन्हें कोविन पोर्टल से कॉल किया जाएगा।

Exit mobile version