मध्यप्रदेशसिंगरौली

बरगवां और सरई नगर परिषदों की मतगणना संपन्न, जानिए नगर परिषद के नतीजे

सिंगरौली जिले के बरगवां और सरई की 2 नवगठित नगर पालिकाओं में मतगणना आज सुबह नौ बजे से शुरू हो गई है। बरगवां के 15 वार्डों के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं।

नगर परिषद के वोटों की गिनती कहां होगी?

पोस्टल बैलेट की गिनती सबसे पहले सुबह 8.30 बजे होती है। इसके बाद ईवीएम के मतों की गिनती शुरू हुई। थोड़ी देर बाद ट्रेंड आना शुरू हो जाएगा।

नगर परिषद बरगवां नतीजे

  • वार्ड क्रमांक 1 से मंगल सिंह
  • वार्ड क्रमांक 2 से अर्चना बीजेपी
  • वार्ड क्रमांक 3 से अभिलाष सिंह कांग्रेस
  • वार्ड क्रमांक 4 से बीजेपी
  • वार्ड क्रमांक 5 से प्रमिला बीजेपी
  • वार्ड क्रमांक 6 से आम आदमी पार्टी
  • वार्ड क्रमांक 7 से आम आदमी पार्टी
  • वार्ड क्रमांक 8 से आम आदमी पार्टी
  • वार्ड क्रमांक 9 से आम आदमी पार्टी
  • वार्ड क्रमांक 10 से बीजेपी की जीत।
  • वार्ड क्रमांक 11 से रमेश निर्दलीय
  • वार्ड क्रमांक 12 से रामचंद्र निर्दलीय
  • वार्ड क्रमांक 13 से बीजेपी
  • वार्ड क्रमांक 14 से आम आदमी पार्टी
  • कार्ड क्रमांक 15 से गुड्डू रचना सिंह निर्दलीय

नगर परिषद सरई नतीजे

1.राधो सिंह गोंडवाना
2 अनुराधा सिंह गोंडवाना
3. रामसजीवन निर्दलीय
4. रेशमा बल्लू निर्दलीय
5. शहजाद निर्दलीय
6. रमापति जायसवाल भाजपा
7. सुमन सिंह भाजपा
8. अजमेर सिंह गोंडवाना
9. देव शरण गोंडवाना
10. सविता यादव कांग्रेश
11. महिपाल सिंह कांग्रेश
12. संतोष जायसवाल निर्दलीय
13. बल्ली निर्दलीय
14. प्रेम सिंह भाटी निर्दलीय
15. विजय बहादुर, गोंडवाना

बरगवां नगर पालिका के 15 वार्डों के 15 पार्षदों के चुनाव के लिए शासकीय उत्कृष्टता विद्यालय बरगवां में मतगणना जारी है। यहां ईवीएम के लिए स्ट्रांग रूम भी बनाया गया है। वहीं सरई नगर पालिका के 15 वार्डों के 15 पार्षदों के मतों की गिनती सरकारी स्कूलों में हो रही है।

Post By- Sonu Vishwakarma

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!