छत्तीसगढ़

#COVID19 बीमारी दवा से कम और मनोबल से ज्यादा ठीक होता है।-श्रीमती फूलो देवी नेताम

#COVID19 करोना वायरस, इस महामारी से पूरे विश्व ग्रसित है। मैं आज समाज के सभी लोगों से एक अपील करना चाहती हूं,कि जब भी कभी आपके आस – पास के किसी व्यक्ति या पड़ोसी को कोरेंटाइन या आइसोलेशन के लिए ले जाया जा रहा हो तो,उसकी वीडियोग्राफी करके उसे अपराधिक बोध जैसा अनुभव कराने का प्रयास ना करें। अपने घर के दरवाजे से, बालकनी से या छत से आवाज लगाकर, हाथ उठाकर, हाथ हिला कर उनका उत्साह बढ़ाएं, और कहे कि आप जल्द ही ठीक होकर हमारे बीच में फिर पहले जैसी जिंदगी शुरु करेंगे। उनके जल्द ठीक हो कर घर वापसी के लिए शुभकामनाएं दे।

• उनकी इज्जत करें
• उनके लिए प्रार्थना करें
• उन्हें अपना होने का एहसास कराएं,
• उन्हें अच्छा पड़ोसी व मित्र होने का एहसास कराएं,
• GET WELL SOON कहें।

जिससे वह अंदर से मजबूत होकर सबके साथ फिर से जुड़े। ऐसा करने से उन्हें अच्छा लगेगा साथ ही आपको भी शांति प्राप्त होगी, क्योंकि इस स्थान पर हमने से कभी भी कोई भी हो सकता है बीमारी दवा से कम और मनोबल से ज्यादा ठीक होता है। एक दूसरे का मनोबल बढ़ाएं। ईश्वर से प्रार्थना करें। सभी का मंगल हो सभी स्वस्थ रहें।


श्रीमती फूलो देवी नेताम,

राज्यसभा सांसद एवं अध्यक्ष, छ.ग.प्रदेश महिला कांग्रेस


ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल से जुड़े 

Leave a Reply

Back to top button