सिंगरौली

खौफनाक वारदात, बड़े माता-पिता को भतीजे ने बेरहमी से मार डाला

सिंगरौली । दुरदुरा गांव में हुई अंधी हत्या का चितरंगी पुलिस ने खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह घटना चितरंगी थाना के दादुर गांव का है जहां आरोपी भतीजे ने अपने बड़े माता-पिता की तंत्र मन्त्र के झांसे में आकर धारदार हथियार से हत्या किया है। इस घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी चितरंगी निरी. डी. एन. राज पुलिस दलबल के साथ मृतक के घर पहुंचे, जहां रामप्यारे बैगा (50) एवं उसकी पत्नि फूलझरिया बैगा (45) की गला कटा हुआ घर के कमरे में एक चारपाई पर मृत अवस्था में पड़ा हुआ मिला।

पुलिस ने दोहरी हत्या का कैसे किया खुलासा ? 

चितरंगी थाना प्रभारी ने घटना से वरिष्ठ अधिकारियों को कराया तो पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र सिंह, अति. पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा एवं एसडीओपी चितरंगी हिमाली पाठक एफ.एस.एल. टीम सहित घटना स्थल पहुँचकर निरीक्षण किया और दोहरी अंधी हत्या का सनसनी खेज अपराध होने से पुलिस अधीक्षक व्दारा टीमें गठित की गई. जिसमें  मोरवा एसडीओपी राजीव पाठक, टीआई निरी. रावेन्द्र व्दिवेदी, निरी. संतोष तिवारी, निरी. मनीष त्रिपाठी, निरी. मनोज सोनी की टीम गठित कर अपराध खुलासे करने के लिये चितरंगी एसडीओपी हिमाली पाठक ने सभी टीम प्रभारियों को अलग-अलग विवेचना के बिन्दुओ का प्रकाश देकर टीमों को रवाना की और विवेचना अनुसंधान के क्रम मे एक-एक व्यक्ति से पूछताछ करने के निर्देश दिये। उसके बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरुद्ध 302 भादवि धारा के समक्ष आरोपी रामललन बैगा पिता बंधुलाल बैगा उम्र 22 को गिरफ्तार कर लिया गया है और घटना में प्रयुक्त आलाजरब लोहे का बका जप्त कर लिया गया है।

यह भी पढ़े :  सिंगरौली मे पति-पत्नी की बड़ी ही बेरहमी से हत्या, जाँच मे जुटी पुलिस

चितंरगी एसडीओपी हिमाली पाठक के कुशल नेतृत्व में पूरी टीम ने अलग-अलग लोगों से पूछताछ कर कड़ी से कड़ी जोड़कर अंधी हत्या का खुलासा करने में समफलता प्राप्त करते हुए मृतक रामप्यारे बैगा और मृतिका फुलझरिया बैगा के कातिल का खुलासा कर बताया की उनका ही सगा भतीजा रामललन बैगा ही इस घटना को अंजाम दिया है। आरोपी रामललन बैगा मृतक रामप्यारे बैगा के सगे छोटे भाई बंधुलाल बैगा का लड़का है।

दोहरी हत्या का क्या है पूरा मामला ?

मृतक रामप्यारे बैगा की झाड़ फुक टोना एवं पांगने की सोहरत से साल भर पहले अपराधी की पत्नि का आठ माह का गर्भ गिर जाने की शंका मृतक रामप्यारे बैगा पर करता था और अभी भी फिर से पत्नि के पेट मे गर्भ होने कारण आशंकित रहता था फिर से टोना करके बच्चा खराब ना कर दे। दो महिने पहले से अपराध रामललन बैगा के छोटे भाई नीरेश बैगा उम्र 17 वर्ष की नाक से अचानक खून निकलने लगता था जिसका ईलाज कराने पर भी ठीक नहीं हुआ। इसका भी शक अपराधी रामललन बैगा मृतक रामप्यारे बैगा पर करता था और दूसरी जगह भी झाड़ फूक करायी हाल ही में आरोपी रामललन बैगा की साँस जगवंती बैगा अपनी लड़की का हाल चाल देखने के लिये रामललन बैगा के घर गयी थी।

यह भी पढ़े : Singrauli News : अज्ञात बदमाशों ने 38 वर्षीय युवक की हत्या कर घाटी मे फेंका, पुलिस जांच में जुटी

यह घटना 17/02/2023 की रात्रि आठ नौ बजे जब अपराधी रामललन बैगा एवं उसकी माँ रजवंती बैगा तथा उसकी साँस जगवंती बैगा और रामललन की पत्नी अपने घर के आंगन मे बैठकर आग ताप रहे थे। उसी समय मृतक रामप्यारे बैगा भी इसके घर पहुँच गया और आग के पास बैठकर अपराधी की माँ रजवंती बैगा और अपराधी की साँस जगवंती बैगा के साथ छेड़खानी कर अश्लील हरकते करने लगा जो अपराधी रामलनन बैगा को ना गवार गुजरी और आक्रोशित हो गया। जब मृतक रामप्यारे बैगा इसके घर से अपने घर चला गया।

यह भी पढ़े : पति ने की बेरहमी से पत्नी की हत्या, जानिए पूरा मामला

उसके बाद रात्रि 12 बजे अपराधी रामललन बैगा अपने घर से लोहे का बका लेकर मृतक रामप्यारे बैगा के घर पहुँचा और बाँस का टटा खोला जहाँ रामप्यारे बैगा अपनी पत्नी फुलझरिया सहित सोया हुआ था। जो अपराधी रामललन बैगा ने एक-एक बार दोनो के गले मे बका मारकर हत्या कर दी और दिन रविवार दिनांक 19/02/2023 को सुबह अपराधी ने स्वयं मृतक रामप्यारे बैगा के घर जाकर कुत्ता निकलाने के लिये दरवाजा खोला और अपना अपराध छुपाने के लिये मृतक के लड़के बच्चो को और परिजनो को मोबाईल करके बताया कि कोई इनकी हत्या कर गया है।

Related Articles

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!