Fashion

Crepe Saree Design : क्रेप साड़ियों का शानदार कलेक्शन आपको देंगे क्लासी और ट्रेडिशनल लुक

Crepe Saree Design : इस करवाचौथ अगर आप भी अच्छी और शानदार साड़ी की तलाश में है तो आपके लिए क्रेप साड़ियाँ बिलकुल सही विकल्प रहेगा। एथनिक के साथ कम्फर्ट चाहिए तो ये सारी खूबियां आपको इन डिजाइनर क्रेप साड़ियों में मिलेंगी। हमारा आज का खास कलेक्शन खासतौर पर उन महिलाओं के लिए है जो डिजाइनर साड़ियां पहनना पसंद करती हैं। तो बिना देर किए आइए एक नजर डालते हैं इन डिजाइनर क्रेप साड़ियों पर।

सेक्विन वर्क क्रेप साड़ी (Sequin Work Crepe Saree)

Crepe Saree Design : क्रेप साड़ियों का शानदार कलेक्शन आपको देंगे क्लासी और ट्रेडिशनल लुक

फैशन के प्रति जागरूक महिलाएं इस बात से बिल्कुल भी अनजान नहीं हैं कि सीक्विन वर्क साड़ी इस समय सबसे ट्रेंडिंग स्टाइल है। और जब आपको ये साड़ी इस तरह दो शेड्स में मिल जाए तो आपको इस डिज़ाइन से इनकार नहीं करना चाहिए।

गुलाबी क्रेप सिल्क साड़ी (Pink Crepe Silk Saree)

Crepe Saree Design : क्रेप साड़ियों का शानदार कलेक्शन आपको देंगे क्लासी और ट्रेडिशनल लुक

सिल्क क्रेप फैब्रिक से बनी इस साड़ी के एक सिरे पर आपको समृद्ध शिल्प कौशल दिखाई देगा। इस भारी शिल्प कौशल को संतुलित करने के लिए साड़ी के बाकी हिस्से को सरल रखा गया है। डिज़ाइनर ब्लाउज़ इस साड़ी गेटअप की खूबसूरती बढ़ा रहा है।

रानी कलर क्रेप साड़ी (Rani Color Crepe Saree)

Crepe Saree Design : क्रेप साड़ियों का शानदार कलेक्शन आपको देंगे क्लासी और ट्रेडिशनल लुक

इस डिजाइनर साड़ी को एक नजर देखकर आप आश्चर्यचकित रह जाएंगे। इस साड़ी में आपको एक खास बॉक्स पल्लू देखने को मिलेगा और उसी पल्लू के डिजाइन से मैच करते हुए बॉर्डर से साड़ी को सजाया गया है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!