मध्यप्रदेश
Crime News : रीवा में मजदूर की हत्या की घटना से इलाके में सनसनी, मामले की जांच में जुटी पुलिस

Crime News : रीवा में सिविल लाइन थाने के समीप भाजपा कार्यालय के पीछे मजदूर की हत्या का मामला सामने आया है। एक मजदूर की हत्या की घटना से क्षेत्र मे सनसनी फ़ेल गयी है। मृतक श्यामलाल आदिवासी निवासी खंड्डी जिला सीधी का रहने वाला है। पहले मजदूर मेरठ में काम करता था। कुछ दिन पहले वह रीवा आया था, जहां उसकी पत्नी मजदूरी करती है। मजदूर निर्माणाधीन मकान में सो रहा था तभी रात करीब दो बजे कुछ लोग आए और उसकी पिटाई शुरू कर दी।
जैसे ही पत्नी को लड़ाई का पता चला तो वह थोड़ी दूर पर मौजूद अपने जीजा छोटेलाल आदिवासी को बुलाने चली गई। जब तक वह वापस आता, मजदूर की हत्या हो चुकी होती है। मौके पर सीएसपी शिवाली चतुर्वेदी, टीआई हितेंद्रनाथ शर्मा समेत अन्य थाना प्रभारी व भारी पुलिस मौजूद रही। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।