मध्यप्रदेशहिन्दी न्यूज

Cyber Fraud : पार्ट टाइम जॉब के नाम पर ठगों ने की 9 लाख रुपये से अधिक की ठगी, शिकायत दर्ज

Cyber Fraud : गोपालगंज थाना क्षेत्र के आकाशवाणी कॉलोनी में रहने वाले एक सरकारी कर्मचारी को इंटरनेट मीडिया के माध्यम से पार्ट टाइम नौकरी का झांसा देकर नौ लाख रुपये से अधिक की ठगी कर ली गयी है। जिसकी शिकायत थाने में की गयी है। पुलिस के मुताबिक, आकाशवाणी कार्यालय सागर के सहायक अभियंता मनोज चौहान ने बताया कि 18 अक्टूबर को उन्हें अपने इंटरनेट मीडिया अकाउंट पर एक पार्ट टाइम जाब के बारे में एक संदेश मिला, जिसमें कुछ फ्लाइट के टिकट पंजीकरण और जमा करना शामिल था। साथ ही मनोज को इंटरनेट मीडिया ग्रुप में भी जोड़ा गया था।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मनोज चौहान ने बताया कि कुछ दिनों तक उनके बैंक खाते में 1100 रुपये कमीशन जमा हुआ था। उसके बाद 10 हजार और फिर 16 हजार रुपये मनोज के खाते में आये। 20 अक्टूबर को मनोज के खाते का बैलेंस अचानक माइनस में दिखने लगा। फिर जब मनोज ने वेबसाइट पर दिए गए नंबर पर कॉल किया तो उसने ज्यादा कमीशन के लिए मनोज से उतनी ही रकम जमा करने को कहा। फिर भी खाता-बही माइनस दिखा रहा है।

अपने पैसे वापस पाने के लिए मनोज उसके खाते में पैसे जमा करता रहता है।जब मनोज के पास पैसे खत्म हो गए तो उन्होंने दो बार ऑनलाइन लोन लिया और पैसे जमा कर दिए। इस तरह मनोज ने अपने खाते में करीब 9 लाख 75 हजार 680 रुपये जमा कर दिये. इसके बाद मनोज को एहसास हुआ कि उसके साथ धोखा हुआ है। उन्होंने तुरंत साइबर सेल से शिकायत की। पुलिस मामले की जांच कर रही है

Related Articles

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!