
Singrauli News : सिंगरौली NTPC विंध्यनगर अंतर्गत कैनाल मे आज (14/03/2023) को ग्राम चंदावल स्थित NTPC विंध्यांचल हाइड्रो नहर के पास एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र मे हड़कंप मच गया है। अभिषेक राय उर्फ गोलू पिता रमेश कुमार सिंह उम्र लगभग 26 वर्ष निवासी नवजीवन विहार थाना विंध्यनगर ने बीती रात 11बजे के आसपास घर में किसी बात को लेकर कहासुनी हुई। जिसके बाद गोलू अपना आपा खो बैठा व घर से बिना कुछ बताए निकलकर कैनाल मे कूदकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।
बताया जाता है कि अभिषेक अपने माता-पिता की इकलौती संतान होने के कारण काफी लाडले थे और नवजीवन विहार के मुख्य चौक में बैटरी की दुकान भी है। बीती रात किसी बात कपो लेकर घर में कहासुनी हो गयी थी। जिसके वजह से मृतक अभिषेक मानसिक रूप से तनाव मे था।बीती रात जब उसकी मां ने उसे खाने के लिए कहा तो वह अनिच्छा से खाना खा कर सो गया। माता-पिता के सोने के बाद अभिषेक बिना कुछ कहे घर से निकल गया और कैनाल में कूद गया।
सुबह जब माता-पिता अभिषेक की तलाश करने लगे तो हाइड्रो प्लांट में काम कर रहे कर्मियों ने बताया कि रात में नहर के किनारे एक लड़का घूमता दिखा, अभिषेक के पिता ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद विंध्यनगर पुलिस ने कार्रवाई शुरू की. नहर में खोजबीन की गई, जहां घंटों की मशक्कत के बाद शव बरामद किया गया और पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर मामले की जांच कर रही है।