GENERAL NEWS
होली के दिन बड़ा हादसा,पालभर में भरभराकर तीन मंजिला इमारत गिरी, देखिए वीडियो
होली के दिन बड़ा हादसा,दिल्ली के विजय पार्क इलाके 3 मंजिला मकान भरभरा गिर गया है। मकान गिरने के बाद अफरा तफरी मच गई। किसी के हताहत होने की अभी तक कोई खबर नहीं है।पूरा मामला भजनपुरा के विजय पार्क इलाके का है।

नई दिल्ली। होली के दिन बड़ा हादसा,दिल्ली के विजय पार्क इलाके 3 मंजिला मकान भरभरा गिर गया है। मकान गिरने के बाद अफरा तफरी मच गई। किसी के हताहत होने की अभी तक कोई खबर नहीं है।पूरा मामला भजनपुरा के विजय पार्क इलाके का है।
सोशल मीडिया पर मकान ढहने का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो के मुताबिक तीन मंजिला इमारत धीरे-धीरे झुकने लगी। इसके बाद तेज आवाज के साथ यह गिर गया। हादसे की सूचना मिलने पर दमकल विभाग की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। मलबे में लोगों की तलाश की जा रही है. लेकिन अभी तक कोई अप्रिय खबर नहीं है।
Delhi | A building collapsed in Vijay Park, Bhajanpura. The fire department is present at the spot, and rescue operations are underway. Further details awaited. pic.twitter.com/vd7K77gOYZ
— ANI (@ANI) March 8, 2023