भारत

Delhi’s Ban On crackers : दिल्ली में इस साल भी बिना पटाखों की मानेगी दिवाली

Delhi’s Ban On crackers : देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में इस साल बिना पटाखे की मनाई जाएगी दिवाली। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बुधवार को कहा कि देश की राजधानी में 1 जनवरी 2023 तक सभी तरह के पटाखों के उत्पादन, बिक्री और प्रयोग पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी। उन्होंने कहा कि यह प्रतिबंध पटाखों की ऑनलाइन बिक्री पर भी लागू रहेगा।

पर्यावरण मंत्री गोपाल राय

पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बुधवार सुबह इस संबंध में ट्वीट किया, जिसमें उन्होने लिखा की ‘दिल्ली में लोगों को प्रदूषण के खतरे से बचाने के लिए पिछले साल की तरह ही इस बार भी सभी तरह के पटाखों के उत्पादन, भंडारण, बिक्री और उपयोग पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया जा रहा है, तांकि लोगों की जिंदगी बचाई जा सके।’

इस बार दिल्ली में पटाखों की ऑनलाइन बिक्री / डिलीवरी पर भी प्रतिबंध रहेगा। यह प्रतिबंध 1 जनवरी 2023 तक लागू रहेगा।

प्रतिबंध को कड़ाई से लागू करने को लेकर दिल्ली पुलिस, DPCC और राजस्व विभाग के साथ मिलकर कार्य योजना बनाई जाएगी।

Related Articles

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!