Designer Blouse Collection : साड़ी एक ऐसी पोशाक है जिसे किसी भी अवसर पर पहना जा सकता है। लेकिन किसी भी खास मौके पर आप अपनी प्लेन साड़ी के साथ डिजाइनर ब्लाउज पहनकर और भी स्टाइलिश दिख सकती हैं। तो अगर आप अपनी सादी साड़ी के साथ डिज़ाइनर ब्लाउज पहनना चाहती हैं, तो आज का हमारा लेख देखें। इस आर्टिकल में हम आपको बेहद आकर्षक डिजाइनर ब्लाउज के बारे में बताएंगे। तो चलिए देखते है खूबसूरत और डिज़ाइनर ब्लाउज का ये कलेक्शन जो आपको प्लेन साड़ी को भी डिज़ाइनर बना देंगे।
Sequin Work Blouse
यह ब्लाउज़ डिज़ाइनर होने के साथ-साथ आधुनिक भी है। इसमें धागे और लेस का बेहद आकर्षक काम है ।ब्लाउज की आस्तीनें छोटे हैं। इसका सेक्विन वर्क इस ब्लाउज को और भी स्टाइलिश बनाता है। यह ब्लाउज कंट्रास्ट साड़ी के साथ अच्छा लगेगा।
Yellow Floral Print Blouse
यह वी नैक ब्लाउज स्टाइलिश महिलाओं के लिए परफेक्ट है। इसमें बहुत ही खुबसुर प्रिंट किया गया है। यह ब्लाउज कई रंग की प्लेन साड़ियों के साथ अच्छा लगता है। अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए कानों में गोल्ड के ईयररिंग्स पहनें।
Black Designer Blouse
काले रंग का यह अनोखा ब्लाउज डिज़ाइन में बहुत आधुनिक है। इस पर कई कारीगरी की गई है जो देखने में काफी आकर्षक लगती है। यह गोल गले का ब्लाउज साड़ी के अलावा जींस और स्कर्ट के साथ भी अच्छा लगता है।