Home Baby Name Beauty Tips Women’s fashion Men’s Fashion Personal finance Web Storie Entertainment

Designer Blouse Collection : लहंगा हो या साड़ी दोनों की खूबसूरती बढ़ा देंगे ये डिज़ाइनर ब्लाउज, देखें ब्लाउज कलेक्शन

Designer Blouse Collection : साड़ी एक ऐसी पोशाक है जिसे किसी भी अवसर पर पहना जा सकता है। लेकिन किसी भी खास मौके पर आप अपनी प्लेन साड़ी के साथ डिजाइनर ब्लाउज पहनकर और भी स्टाइलिश दिख सकती हैं। तो अगर आप अपनी सादी साड़ी के साथ डिज़ाइनर ब्लाउज पहनना चाहती हैं, तो आज का हमारा लेख देखें। इस आर्टिकल में हम आपको बेहद आकर्षक डिजाइनर ब्लाउज के बारे में बताएंगे। तो चलिए देखते है खूबसूरत और डिज़ाइनर ब्लाउज का ये कलेक्शन जो आपको प्लेन साड़ी को भी डिज़ाइनर बना देंगे।

Sequin Work Blouse

Designer Blouse Collection : लहंगा हो या साड़ी दोनों की खूबसूरती बढ़ा देंगे ये डिज़ाइनर ब्लाउज, देखें ब्लाउज कलेक्शन

यह ब्लाउज़ डिज़ाइनर होने के साथ-साथ आधुनिक भी है। इसमें धागे और लेस का बेहद आकर्षक काम है ।ब्लाउज की आस्तीनें छोटे हैं। इसका सेक्विन वर्क इस ब्लाउज को और भी स्टाइलिश बनाता है। यह ब्लाउज कंट्रास्ट साड़ी के साथ अच्छा लगेगा।

Yellow Floral Print Blouse

Designer Blouse Collection : लहंगा हो या साड़ी दोनों की खूबसूरती बढ़ा देंगे ये डिज़ाइनर ब्लाउज, देखें ब्लाउज कलेक्शन

यह वी नैक ब्लाउज स्टाइलिश महिलाओं के लिए परफेक्ट है। इसमें बहुत ही खुबसुर प्रिंट किया गया है। यह ब्लाउज कई रंग की प्लेन साड़ियों के साथ अच्छा लगता है। अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए कानों में गोल्ड के ईयररिंग्स पहनें।

Black Designer Blouse

Designer Blouse Collection : लहंगा हो या साड़ी दोनों की खूबसूरती बढ़ा देंगे ये डिज़ाइनर ब्लाउज, देखें ब्लाउज कलेक्शन काले रंग का यह अनोखा ब्लाउज डिज़ाइन में बहुत आधुनिक है। इस पर कई कारीगरी की गई है जो देखने में काफी आकर्षक लगती है। यह गोल गले का ब्लाउज साड़ी के अलावा जींस और स्कर्ट के साथ भी अच्छा लगता है।

Avatar

Seema Shah

सुंदरता और फैशन के प्रति जुनून के साथ urjanchaltiger.com पर लिखते हुए कई साल बीत गए। शृंगार के प्राचीन और आधुनिक शैली पर गहन अध्ययन कर आपके लिए बेहतर पोस्ट करती हूँ। साथ ही फैशन जगत के जरूरी अपडेट प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Live TV