Fashion

Designer Blouse Collection : इस विंटर स्टाइलिश और आकर्षक लुक पाने के लिए ट्राई करें ये डिज़ाइनर हाई नेक ब्लाउज

High Neck Blouse Collection :  मौसम में बदलाव के साथ ब्लाउज के डिजाइन में भी बदलाव आता है। सर्दी का मौसम आ गया है। और सर्दियों में हाई नेक डिजाइन ज्यादा पसंद किए जाते हैं। हाई नेक ब्लाउज जितने स्टाइलिश होते है उतने ही ट्रेडिशनल भी होते है। ये हर तरह ही साड़ी के साथ खूबसूरत दीखते है। तो आज हम आपको कुछ नए स्टाइल के हाई नेक ब्लाउज दिखाएंगे। अब जब आप सहमत हो गए हैं, तो आइए देखें कि नए स्टाइल के हाई नेक ब्लाउज़ कैसे दिखते हैं।

Printed Floral Blouse Design

Designer Blouse Collection : इस विंटर स्टाइलिश और आकर्षक लुक पाने के लिए ट्राई करें ये डिज़ाइनर हाई नेक ब्लाउज

फ्लोरल डिज़ाइन कभी भी चलन से बाहर नहीं हो सकता और न ही यह किसी मौसम पर निर्भर करता है। इसे सिलने के तरीके में थोड़ा बदलाव किया गया है। अब इस डिज़ाइन को ही देख लीजिए, इसमें हाई नेक पर वी नेक डिज़ाइन है जो आपकी गर्दन को पूरी तरह से कवर करने में सक्षम है।

Red High Neck Blouse

Designer Blouse Collection : इस विंटर स्टाइलिश और आकर्षक लुक पाने के लिए ट्राई करें ये डिज़ाइनर हाई नेक ब्लाउज

रेड कलर के इस हाई नेक ब्लाउज की नेकलाइन बेहद शानदार है। अगर आप इस ब्लाउज को स्लीवलेस नहीं बनाना चाहती हैं तो हाफ स्लीव और फुल स्लीव भी अच्छे विकल्प हैं। यह रेड ब्लाउज़ आपकी डार्क विंटर साड़ियों के साथ अच्छा लगेगा।

High Neck Blue Blouse

Designer Blouse Collection : इस विंटर स्टाइलिश और आकर्षक लुक पाने के लिए ट्राई करें ये डिज़ाइनर हाई नेक ब्लाउज

अगर आप अपने सिम्पल ब्लाउज को और भी खूबसूरत बनाना चाहती हैं तो आपको यह डिजाइन जरूर चुनना चाहिए। इसमें हाई नेक और नेट फ्रंट का आकर्षक कॉम्बिनेशन है जो किसी भी साड़ी की खूबसूरती को दोगुना कर सकता है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!