Fashion

Designer Blouse Collection : फेस्टिव साड़ियों के साथ पहनें ऐसे खूबसूरत डिजाइन वाले ब्लाउज, देखें कलेक्शन

Designer Blouse Collection :  किसी भी प्लेन साड़ी को डिजाइनर लुक देने के लिए आप डिज़ाइनर ब्लाउज का इस्तेमाल कर सकती हैं। कढ़ाई ब्लाउज काफी फैंसी लगता है। और इस तरह का ब्लाउज फैंसी साड़ियों के साथ बहुत अच्छा लगता है। आइए आज हम आपको कढ़ाई वाले कुछ ब्लाउज डिजाइन दिखाते हैं जो आपके फैंसी साड़ी लुक को बढ़ा देंगे। इन 3 नवीनतम डिज़ाइनर कढ़ाई  ब्लाउज़ डिज़ाइनों को देखें।

Golden And Red Blouse

Designer Blouse Collection : फेस्टिव साड़ियों के साथ पहनें ऐसे खूबसूरत डिजाइन वाले ब्लाउज, देखें कलेक्शन

एक सिंपल साड़ी को खूबसूरत दिखाने के लिए ब्लाउज बहुत मदद करता है। इस ब्लाउज के गले को वी शेप में खूबसूरती से डिजाइन किया गया है। ब्लाउज के गले पर बारीक काम किया गया है। इस ब्लाउज पर गोल्डन कढ़ाई है जो इसकी खूबसूरती को बढ़ा रहा है।

Embroidered Blouse

Designer Blouse Collection : फेस्टिव साड़ियों के साथ पहनें ऐसे खूबसूरत डिजाइन वाले ब्लाउज, देखें कलेक्शन

ब्लाउज में बेहद खूबसूरत कढ़ाई है। ब्लाउज की आस्तीन मध्यम आकार की है और इस आस्तीन में लेस लगी हुई है। ब्लाउज का गला वी है जो ब्लाउज को बहुत सुंदर बनाती है। डोरियों वाला यह ब्लाउज एक साधारण साड़ी को भी डिजाइनर लुक देने में काफी मददगार साबित हो सकता है।

Dori work blouse

Designer Blouse Collection : फेस्टिव साड़ियों के साथ पहनें ऐसे खूबसूरत डिजाइन वाले ब्लाउज, देखें कलेक्शन

यह ब्लाउज बेहद शानदार और स्टाइलिश है। ब्लाउज में सामने की तरफ बोट नेक और पीछे की तरफ गोल आकार की गर्दन है और इसे गोल्डन रंग की पाइपिंग के साथ बनाया गया है। ब्लाउज में गोल्डन और हरे रंग की कढ़ाई है। ब्लाउज की आस्तीन मध्यम आकार की है और आस्तीन में सुनहरे रंग की लेस हैं जो ब्लाउज में आकर्षण जोड़ रही हैं। यह सिंपल साड़ी भी काफी स्टाइलिश बना देगी है।

Related Articles

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!