Fashion

Designer Gold Jhumka : गोल्ड इयररिंग्स का इतना खूबसूरत कलेक्शन मोह लेगा आपका मन, देखें इयररिंग्स डिज़ाइन

Designer Gold Jhumka : जमाने के फैशन के हिसाब से कपड़े, जूते और ज्वैलरी के डिजाइन बदलते रहते हैं। इन सबमें आभूषण सबसे अहम भूमिका निभाते हैं। हम अपने हर पहनावे और अवसर के अनुसार अलग-अलग स्टाइल के आभूषण पहनते हैं। लेकिन इनमें से एक आभूषण को बहुमुखी माना जाता है और वह है झुमका। झुमके का चलन सालों से चला आ रहा है और अब भी जारी है। तो आइए देखते हैं खूबसूरत डिजाइन गोल्ड इयररिंग्स

Pearl Gold Jhumka

Designer Gold Jhumka : गोल्ड इयररिंग्स का इतना खूबसूरत कलेक्शन मोह लेगा आपका मन, देखें इयररिंग्स डिज़ाइन

अगर आप वेस्टर्न पोशाक जैसे गाउन या कोई डिज़ाइनर ड्रेस पहन रही हैं, तो आप इन सोने की बालियों का विकल्प चुन सकती हैं। इन खूबसूरत इयररिंग्स पर पर्ल डिजाइन है। इसका पर्ल डिज़ाइन इसकी खूबसूरती को और भी बढ़ा देता है।

Leaf Design Gold Jhumka

Designer Gold Jhumka : गोल्ड इयररिंग्स का इतना खूबसूरत कलेक्शन मोह लेगा आपका मन, देखें इयररिंग्स डिज़ाइन

आप रेगुलर इयररिंग्स खरीदने की बजाय इस तरह के लीफ और फ्लोरल डिज़ाइन वाले इयररिंग्स खरीद सकती हैं। ये ईयररिंग्स आजकल काफी ट्रेंड में हैं। इन्हें पहनने के बाद ये पहले से कहीं ज्यादा आकर्षक लगते हैं।

Unique Gold Earring

Designer Gold Jhumka : गोल्ड इयररिंग्स का इतना खूबसूरत कलेक्शन मोह लेगा आपका मन, देखें इयररिंग्स डिज़ाइन

इन ईयररिंग्स का डिजाइन काफी यूनिक है। ऐसा लगता है कि इसे पारंपरिक और नए डिजाइन के कॉम्बिनेशन से तैयार किया गया है। इस इयररिंग में गुलाब के फूलों का डिज़ाइन है जो खिले नही है। इतना खूबसूरत डिज़ाइन शायद ही कहीं देखा होगा आपने । इसे एक बार ट्राई जरुर करें ।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!