Fashion

Designer Saree Collection : किटी पार्टी स्पेशल साड़ी डिजाइन

Designer Saree Collection : हम सभी खूबसूरत दिखना चाहते हैं और ऐसा करने के लिए हम अपने लुक को अलग-अलग तरीकों से वैयक्तिकृत करना चाहते हैं। साड़ी एक पारंपरिक परिधान है जो लगभग सभी प्रकार के शरीर पर अच्छा लगता है। हम सभी को साड़ी पहनना बहुत पसंद है। जहां यह स्थायी प्रवृत्ति जारी है। फैशन ट्रेंड हर दिन बदलता रहता है और बाजार में कुछ न कुछ नया सामने आता रहता है। इसलिए आज हम आपको साड़ी के कुछ लेटेस्ट डिजाइन दिखाएंगे जिन्हें आप किसी भी शादी या इवेंट या फ्रेंड के साथ किटी पार्टी में पहन सकती हैं। हम आपको यह सलाह भी देंगे कि इसे कैसे स्टाइल करें ताकि आपका लुक आधुनिक और आकर्षक दिखे।

Red & Orange Floral Embroidered Saree

Designer Saree Collection : किटी पार्टी स्पेशल साड़ी डिजाइन

इस फ्लोरल रेड और ऑरेंज साड़ी की तों जीतनी तरफी की जाये उतना ही कम है। इस साड़ी का ब्लाउज डिज़ाइनर है जो इसे और भी खूबसूरत बना रहा है। जब आप इसे किसी पार्टी में पहनकर जाएँगी तों हर कोई आपकी तारीफ करेगा। इस साड़ी को आप ऑनलाइन खरीद सकती है। Know More 

Pink Ombre Sequinned Saree

Designer Saree Collection : किटी पार्टी स्पेशल साड़ी डिजाइन

ये साड़ी बहुत ही सॉफ्ट और खूबसूरत है। इस साड़ी की खूबसूरती इसका बॉर्डर बढ़ा रहा है। सेक्विन वर् वाला बॉर्डर होने की वजह से ये साड़ी बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लग रही है। इस साड़ी कलर ऐसा है की ये हर किसी के ऊपर खिलेगा। इस साड़ी को आप ऑनलाइन खरीद सकती है। Know More 

Cream-Coloured & Red Saree

Designer Saree Collection : किटी पार्टी स्पेशल साड़ी डिजाइन

इस साड़ी का ऑरेंज फ्लोरल प्रिंट इसकी खूबसूरती को बढ़ा रहा है। ये क्रीम कलर की साड़ी किटी पार्टी के लिए बेस्ट चोइस है। जब आप अपनी फ्रेंड्स के बिच इस खूबसूरती सी साड़ी को पहनकर जाएँगी तों हर कोई आपकी तारीफ करेगा। इस साड़ी को आप ऑनलाइन खरीद सकती है। Know More 

Related Articles

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!