Fashion

Designer Saree Collection : ये डिज़ाइनर साड़ियां आपको देंगी गॉर्जियस और बोल्ड लुक, देखें कलेक्शन

Designer Saree Collection : महिलाये हर छोटे-बड़े अवसर पर साड़ी पहनना पसदं करती है। कोई खास मौका हो भारतीय महिलाये साड़ी को ही प्राथमिकता देती है। भारत में महिलाएं काफी समय से साड़ी पहनती आ रही हैं। साड़ियाँ विभिन्न कपड़ों में आती हैं – जैसे सूती, रेशम, नेट, जॉर्जेट आदि। साड़ियों में जॉर्जेट साड़ियां भी काफी अच्छी होती हैं। जॉर्जेट साड़ी को आप आसानी से पहन और कैरी कर सकती हैं। यदि आप एक विशेष प्रकार की जॉर्जेट साड़ी पाना चाहती हैं, तो नवीनतम डिज़ाइन वाली 3 दिलचस्प साड़ियाँ देखें।

Red Lehenga Saree

Designer Saree Collection : ये डिज़ाइनर साड़ियां आपको देंगी गॉर्जियस और बोल्ड लुक, देखें कलेक्शन

रेड कलर की यह साड़ी डिजाइनर है। लाल रंग की यह साड़ी लहंगा पैटर्न में बनाई गई है। साड़ी पर फ्रिल्स बने हुए हैं। साड़ी पर सेक्विन   डिजाइन है। साड़ी का फैब्रिक शिफॉन-जॉर्जेट है जो काफी आरामदायक है। साड़ी पहले से लपेटी हुई होती है, जिसे केवल बांधना होता है। यह साड़ी उन लोगों के लिए एक बेहतरीन विकल्प है जो साड़ी पहनना नहीं जानते।

Satin georgette saree

Designer Saree Collection : ये डिज़ाइनर साड़ियां आपको देंगी गॉर्जियस और बोल्ड लुक, देखें कलेक्शन

यह गुलाबी रंग की सीक्वेंस जॉर्जेट साड़ी काफी शानदार है। साड़ी बहुत ही खूबसूरती से डिजाइन की गई है। इस साड़ी का बॉर्डर work बहुत ही सुन्दर है। इस साड़ी को आप दिन के फंक्शन के साथ-साथ नाइट पार्टी में भी पहन सकती हैं।

Black Georgette Saree

Designer Saree Collection : ये डिज़ाइनर साड़ियां आपको देंगी गॉर्जियस और बोल्ड लुक, देखें कलेक्शन

यह ब्लैक जॉर्जेट सिल्क साड़ी अद्भुत रंगों में बनाई गई है। साड़ी का पल्लू लेस के साथ सफेद है जो सुंदर लग रहा है। इस साड़ी पर बहुत ही सुन्दर फ्लोरल प्रिंट किया गया है। इस साड़ी को आप बड़े इवेंट के साथ-साथ शादियों में भी पहन सकती हैं।

Related Articles

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!