Fashion

Designer Suit Collection : ये डिजाइनर सूट बढ़ा देंगे आपकी खूबसूरती, देखें डिजाइन

Designer Suit Collection :  फिलहाल यहां शादियों का सीजन चल रहा है। ऐसे में लड़कियों ने भी अपने लिए खूब शॉपिंग की। लेकिन, दुल्हन की खरीदारी के अलावा, आप शादी के बाद अपने नए ससुराल वालों को क्या पहनाएंगी, यह भी बहुत महत्वपूर्ण है। ससुराल में कुछ महीनों तक आप अपने कपड़ों का चयन बहुत सोच-समझकर करती हैं। तो अगर आप भी शादी के बाद की ड्रेसेस को लेकर थोड़ी कंफ्यूज हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसी ड्रेसेज के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आप शादी के बाद पहन सकती हैं।

Velvet Suit

Designer Suit Collection : ये डिजाइनर सूट बढ़ा देंगे आपकी खूबसूरती, देखें डिजाइनदुल्हनें शादी के बाद छोटे या बड़े किसी भी कार्यक्रम में वेलवेट सूट पहन सकती हैं। ये आपकी खूबसूरती में चार चाँद लगा देगा। इस खुबसुरत से सूट को एक बार ट्राई जरुर करना चाहिए ।

Kurta And Skirt

Designer Suit Collection : ये डिजाइनर सूट बढ़ा देंगे आपकी खूबसूरती, देखें डिजाइन

नई नवेली दुल्हन पर घाघरा स्टाइल स्कर्ट भी बेहद स्टाइलिश लगेगी। महिलाएं हैवी वर्क वाले कुर्ते को स्कर्ट के साथ पहन सकती हैं। अगर आपकी स्कर्ट सिंपल है तो कढ़ाई या मिरर वर्क वाला कुर्ता आपको बेहद खूबसूरत लुक देगा।

Sharara SetDesigner Suit Collection : ये डिजाइनर सूट बढ़ा देंगे आपकी खूबसूरती, देखें डिजाइन

आजकल शरारा सेट काफी पॉपुलर हैं। आप हर महिला को शरारा में देखेंगे। हालांकि, अगर दुल्हन चमकीला शरारा सेट पहने तो वह बेहद खूबसूरत दिखेगी। अगर आपकी नई-नई शादी हुई है और मेहमान आने वाले हैं तो आप वेलवेट शॉवर सेट या मिरर वर्क शॉवर सेट पहन सकती हैं। यह आपके लुक में चार चांद लगा देगा।

यह भी पढ़ें

Related Articles

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!