सिंगरौली

देवेश पांडे सिंगरौली नगर निगम के पांचवें अध्यक्ष चुने गए।

सिंगरौली नगर पालिक निगम की नवनिर्वाचित महापौर रानी अग्रवाल और नवनिर्वाचित पार्षदों का शपथ समारोह हुआ। इसके बाद परिषद अध्यक्ष की निर्वाचन प्रक्रिया में भाजपा के देवेश पांडेय ने कांग्रेस के शेखर सिंह को 7 वोट से हरा कर नगर पालिक निगम के पांचवें अध्यक्ष निर्वाचित हुए।

देवेश पांडे सिंगरौली नगर निगम के पांचवें अध्यक्ष चुने गए।

महापौर व 45 पार्षद को मिलाकर कुल 46 मत पड़े।

नाम

मत 

देवेश पांडेय 26 मत
शेखर सिंह19 मत 
निरस्त 1मत 

 

देवेश पांडे सिंगरौली नगर निगम के पांचवें अध्यक्ष चुने गए।

निर्वाचन व मतगणना बाद निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर राजीव रंजन मीना ने जैसे ही परिणाम की घोषणा की उसके बाद महापौर सीट गंवा चुके भाजपाइयों को मानो संजीवनी मिल गई और खुशी से झूम उठे जबकि अति उत्साहित  कांग्रेस के खेमे में का माहौल गमजदा हो गया।

पार्षदों का शपथग्रहण बना चर्चा का विषय

बिलौजी के अटल कम्युनिटी हॉल में नवनिर्वाचित मेयर रानी अग्रवाल और कांग्रेस, आप, बसपा व निर्दलीय 22 पार्षदों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। जबकि 23 विजयी भाजपा पार्षदों ने कलेक्ट्रेट भवन में शपथ ली। जिले में पहली बार पक्ष और विपक्षी दलों के निर्वाचित पार्षदों का अलग-अलग जगहों पर आयोजित शपथ ग्रहण समारोह हुआ है।पार्षदों के दो जगह पर हुए शपथग्रहण को लेकर क्षेत्र में तरह तरह की चर्चाएं हो रही।

निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान इनकी रही उपस्थिति

शांति पूर्वक संपन्न हुए निर्वाचन प्रक्रिया में निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर राजीव रंजन मीना, पुलिस अधीक्षक , विरेंद्र सिंह, ए डीएम, ए एसडीएम, ए एसपी , सी एसपी, कोटवाली टी आई अरुण पांडेय, मोरवा टी आई मनीष त्रिपाठी, विंध्यनगर टी आई यू पी सिंह सहित अन्य जिम्मेदारों का सराहनीय योगदान रहा।

इस दौरान सिंगरौली विधायक राम लल्लू वैश्य, देवसर विधायक सुभाष राम चरित्र, पुर्व ननि अध्यक्ष चंद्रप्रताप विश्वकर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष शीर्ष कांति देव सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष वीरेंद्र गोयल, नरेश शाह, अर्जुन गुप्ता, कांग्रेस जिलाध्यक्ष अरविन्द सिंह चंदेल, प्रदेश सचिव अमित द्विवेदी, पिछड़ा वर्ग के प्रदेश उपाध्यक्ष लखन लाल शाह,आप पार्टी के अनिल द्विवेदी, अक्षय शाह, संदीप शाह , बसपा के जिलाध्यक राधिका वर्मा, महापौर प्रत्याषी बंशरूप शाह , सुरेश शाहवाल आदि भारी संख्या के सत्ता व विपक्ष के समर्थक मौजुद रहे।

ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल से जुड़े 

Tauheed Raja

उर्जांचल टाईगर (राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका) के दैनिक न्यूज़ पोर्टल पर समाचार और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें। व्हाट्स ऐप नंबर -7805875468 मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in More »
Back to top button