Diamond : रीवा की धरती जल्द हीरा उगलेगी,पढिए पूरी खबर
मध्य प्रदेश रीवा के त्योंथर तहसील क्षेत्र के 3 गांवो को प्रशासन द्वारा डायमंड ब्लॉक Diamond Block चिन्हित किया गया है। जिसके लिए 10 मई से ई-टेंडर शुरू किया जाएगा।

मेरे देश की धरती सोना उगले, उगले हिरे मोती’, फिल्म ‘उपकार’ के इस गाने में हमारे देश की मिट्टी का बखान किया गया है। पन्ना, मध्य प्रदेश, जहां की मिट्टी हीरा Diamond उगल रही है।अब मध्यप्रदेश में जूलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया की टीम ने प्रशासनिक अमले के साथ सर्वे कर रीवा को Diamond Block डायमंड ब्लॉक के रूप में भी चिन्हित किया है। जिसके तहत त्योंथर तहसील क्षेत्र के 3 गांवो को प्रशासन द्वारा डायमंड ब्लॉक Diamond Block चिन्हित किया गया है।
मध्य प्रदेश रीवा के त्योंथर तहसील क्षेत्र के 3 गांवो को प्रशासन द्वारा डायमंड ब्लॉक Diamond Block चिन्हित किया गया है। जिसके लिए 10 मई से ई-टेंडर शुरू किया जाएगा।
Also Read : Viral Video: बाइक सवार ने पुलिस से बचने की कोशिश में किया कुछ ऐसा जिसे देख सोशल मीडिया यूज़र्स ले रहे मजे !
जूलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया के माध्यम से लगभग 1 वर्ष पूर्व रीवा में हीरे Diamond की तलाश करते हुए सर्वे कराया गया था। यह जानने के लिए कि किन स्थानों पर हीरा मिलने की संभावना हो सकती है। अब उस सर्वे के आधार पर जिले के सोहागी, मझिगवां और पुर्वा गांव को चिन्हित किया गया है।