JOBS

मध्य प्रदेश में NHM के CHO पद पर सीधी भर्ती, ऐसे करे आवेदन

NHM MP Recruitment 2023 : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने मध्य प्रदेश में संविदा सार्टिफकिेट इन कम्युनिटी हेल्थ (CCH) एवं संविदा कम्युनिटी आफिसर (CHO) और संविदा नेत्र सहायक (OA) के 1072 रिक्त पदों की सीधी भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है। इस भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवार आवेदन करने के लिए मध्य प्रदेश के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की आधिकारिक वेबसाइट से कर सकते हैं। इसमें चयनित उम्मीदवार की नियुक्ति ग्रामीण क्षेत्रों में उप स्वास्थ्य केंद्र स्तरीय संस्थाओं के रिक्त पदों पर नियुक्त किया जायेगा।

NHM MP Recruitment 2023 के कुल पद

पदनाम (Designation)पोस्ट (Post)
संविदा कम्युनिटी आफिसर (CHO)500
संविदा सार्टिफकिेट इन कम्युनिटी हेल्थ (CCH)480
संविदा नेत्र सहायक (OA)92

NHM MP Recruitment 2023 में चयन प्रक्रिया

इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन पूरी तरह से ऑनलाइन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (संविदा) पद पर चयनित उम्मीदवारों को 28700 रुपये प्रति माह वेतन मिलेगा। इसके अलावा कार्य आधारित प्रोत्साहन 15 हजार रुपये तक दिया जा सकता है।

NHM MP Recruitment 2023 के लिए आयु और योग्यता

आयु (Age)योग्यता (Qualification)
21 वर्ष से 43 वर्ष12th, B.Sc Nursing/Post Basic B.Sc Nursing/GNM/BAMS

आवेदन करने के लिए क्लिक करें।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!