बिज़नेस न्यूज़हिन्दी न्यूज

केंद्र सरकार ने Diwali Bonus 2023 का किया घोषणा, इन कर्मियों को मिलेगा फायदा,जानिए डिटेल 

Diwali Bonu 2023 : सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को दिवाली (Diwali Bonus For government Employee) से पहले ही दिवाली का तोहफा दे दिया है। केंद्र सरकार ने अर्धसैनिक बलों समेत ग्रुप-सी और गैर-राजपत्रित ग्रुप-बी रैंक के अधिकारियों के लिए दिवाली बोनस (diwali bonus 2023) को रजामंदी दे दी है।

इस निर्णय के अंतर्गत केंद्र सरकार ने मंगलवार को अर्धसैनिक बलों समेत ग्रुप-C और गैर-राजपत्रित ग्रुप-B रैंक के अधिकारियों (Non-Gazetted Group B Rank Officials) को दिवाली बोनस (Diwali Bonus) देने का फैसला किया है। जिसकी अधिकतम सीमा 7,000 रुपये तक  है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!