Fashion

Earring Design : ओवरसाइज़ इयररिंग्स करे ट्राई आपको देंगे रॉयल लुक

Earring Design : वैसे तो दीपिका हमेशा ही खबरों में रहती हैं, लेकिन उनकी शादी ने खूब सुर्खियां बटोरीं, जहां दीपिका ने दुल्हनों के लिए कई ट्रेंड भी सेट किए। इनमें से एक बड़े साइज का झुमका है। दीपिका ने अपनी शादी के लगभग सभी कार्यक्रमों में बड़े आकार के झुमके पहने थे, जो उन्हें और भी ग्लैमरस लुक दे रहे थे। कई लड़कियां दीपिका के वेडिंग लुक से इंस्पायर हुईं और उनकी तरह वे भी अपनी शादी में ओवरसाइज्ड इयररिंग्स पहनना पसंद करती हैं। दीपिका पादुकोण के इन ओवरसाइज्ड ईयररिंग्स के आइडिया से आप भी शादी के हर इवेंट में परफेक्ट दिख सकती हैं। तो आज हम दीपिका के कुछ बेहतरीन ओवरसाइज़ इयररिंग्स दिखाते हैं।

Earring Design : ओवरसाइज़ इयररिंग्स करे ट्राई आपको देंगे रॉयल लुकसिल्वर एंड पर्ल झूमके डिज़ाइन (Silver and Pearl Jhumka Designs)

अगर आपके घर में हाल फिलहाल शादी होने वाला है। आप इस दिन सबसे हटके लुक चाहती है तों आप इस  सिल्वर एंड पर्ल झूमके डिज़ाइन ट्राई कर सकती है।

Earring Design : ओवरसाइज़ इयररिंग्स करे ट्राई आपको देंगे रॉयल लुकगोल्डन पर्ल कुंदन ईयररिंग्स डिज़ाइन (Golden Pearl Kundan Earrings Design)

अगर आपको बड़े साइज़ के गोल्डन पर्ल कुंदन ईयररिंग्स पहनना पसंद है तों आप इन ईयररिंग्स के डिजाइन को जरुर ट्राई करे ये आपको स्टाइलिश के साथ ट्रेंडी लुक भी देंगे।

Earring Design : ओवरसाइज़ इयररिंग्स करे ट्राई आपको देंगे रॉयल लुकपर्ल एंड गोल्ड स्टड्स ईयररिंग्स (Pearl and Gold Earrings)

अगर आप भी बॉलीवुड सेलेब्रिटी की तरह ट्रेंडी लुक पाना चाहती है तों आप इन पर्ल एंड गोल्ड स्टड्स ईयररिंग्स को पहनें। ये आपकी खूबसूरती में चार चाँद लगा देंगे।

Related Articles

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!