हिन्दी न्यूज

कलेक्टर ने मेरिट में आने वाले विद्यार्थियों का किया सम्मान। SINGRAULI NEWS

कलेक्टर राजीव रंजन मीना ने कहा कि आज प्रतिभा तथा परिश्रम का सम्मान करके मै अपने आप में गौरवान्वित महसूस कर रहा रहू। आप सबने अपने परिवार, स्कूल और जिले का मान बढ़ाया है। कलेक्टर ने कहा कि शिक्षकों के मार्गदर्शन तथा प्रेरणा को सदैव याद रखें। आपकी सफलता में समाज का महत्वपूर्ण योगदान है। जीवन में सदैव सकारात्मक दृष्टिकोण रखें तथा समाज के लिए कार्य करने का प्रयास करे।

बैढ़न कार्यालय।। मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा घोषित हाई स्कूल के परीक्षा परिणामों में जिले के जिन विद्यार्थियों ने राज्य स्तरीय एवं जिला स्तरीय मेरिट सूची में स्थान प्राप्त किया है। इन प्रतिभावान विद्यार्थियों का कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समारोह में पेन पुस्तक देकर कलेक्टर राजीव रंजन मीना द्वारा संम्मानित किया गया।

कलेक्टर ने मेरिट में आने वाले विद्यार्थियों का किया सम्मान। SINGRAULI NEWS

Posted by उर्जांचल टाइगर – राष्ट्रीय हिंदी पत्रिका on Thursday, July 9, 2020

 विद्यार्थियों को सम्मानित करते हुए कलेक्टर ने कहा कि परिश्रम और लगन से विद्यार्थियों को मेरिट में स्थान बनाने की सफलता मिली है। यह विद्यार्थियों के साथ-साथ उनके माता पिता तथा पूरे जिले के लिए गौरव की बात है। हाई स्कूल की परीक्षा तो बस शुरूआत है। जीवन के हर मोड़ पर अनेक परीक्षाएं और चुनौतियां आयेंगी। उन सबको पीछे छोड़कर सभी विद्यार्थी इसी तरह की सफलता प्राप्त करें इसके लिए सबसे जरूरी चीज है कड़े अनुशासन के साथ अथक परिश्रम। उन्होने कहा कि बड़े लक्ष्य प्राप्त करने के लिए सही दिशा में लगातार प्रयास करें। बड़े सपने देखने और उन्हें पूरा करने के लिए पूरी ताकत के साथ मेहनत करने पर ही सफलता मिलती है।

संजना शाह ने कलेक्टर से पूछा कैसे करे आईएएस बनने की तैयारी

समारोह के दौरान स्टेट मैरिट मे स्थान बनाने वाली छात्रा संजना शाह एवं जिला मैरिट मे स्थान प्राप्त करने वालो लव कुमार वैश्य ने कलेक्टर से पूछा कि सर आईएएस की तैयारी कैसे की जाती है। जिस कलेक्टर ने बच्चो के द्वारा पूछे गये पश्न पर मुस्कुराकर कर आईएएस बनने की तैयारी के संबंध मे बच्चो को बताया गया। कलेक्टर ने यह बताया कि उनके द्वारा किसी प्रकार आईएएस की तैयारी की गई थी। अंत कलेक्टर के द्वारा बच्चो की के उज्ज्वल भविष्य की कमाना करते हुये उन्हे आगे की तैयारियो के मोटिवेट किया गया।

इन छात्र छत्राओ को किया गया संम्मानित

कलेक्टर ने स्टेट मे मैरिट स्थान प्राप्त करने वाले छात्रा प्रिय मिश्रा,संजना शाह,छात्र आशा सरस्वती उ.मा.वि बैढ़न,आशुतोष पाण्डेय सरस्वती उ.मा.वि विन्ध्यनगर, तथा जिला स्तर पर मैरिट स्थान प्राप्त करने वाले अनुज गुप्ता एक्सीलेंट पब्लिक स्कूल बरगवा, सौरभ गुप्ता सरस्वाती शिशु मंदिर हाईस्कूल नंन्द विहार, सुभी सिंह चौहान शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चितरंगी, लव कुमार वैश्य शासकीय उतकृष्ट विद्यालय बैढ़न को पेन पुस्तक देकर संम्मानित किया गया।

ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल से जुड़े 

Tauheed Raja

उर्जांचल टाईगर (राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका) के दैनिक न्यूज़ पोर्टल पर समाचार और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें। व्हाट्स ऐप नंबर -7805875468 मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in More »

Leave a Reply

Back to top button