हिन्दी न्यूज

शासकीय आईटीआई में ऑन लाईन प्रवेश की अंतिम तिथि 22 अगस्त

शासकीय आईटीआई मे संचालित एनसीव्हीटी, के पाठ्यक्रमो के इच्छुक अभ्यार्थी इंटरनेट के माध्यम से अपने स्तर अथवा एमपी ऑन लाईन के अधिकृत सहायता केन्द्रो या कियोस्क से iti.mponline.gov.in के माध्यम से 22 अगस्त तक आवेदन कर सकते है।

विभिन्न व्यावसायो मे प्रवेश के लिए शैक्षणिक योग्यता 10+2 प्रणाली के अंतर्गत 10 उत्तरीर्ण होना चाहिये तथा प्रवेश के लिए निर्धारित उम्र 1 अगस्त 2020 को न्यूनतम 14 वर्ष अधिकतम 40 वर्ष निर्धारित की गई है।प्रवेश विवरणिका कौशल विकास संचालनालय की वेबसाईट www.mpskil.gov.in अथवा www.dsd.mp.gov.in iti.mponline.gov.in पर भी उपलब्ध है।

ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल से जुड़े 

Tauheed Raja

उर्जांचल टाईगर (राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका) के दैनिक न्यूज़ पोर्टल पर समाचार और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें। व्हाट्स ऐप नंबर -7805875468 मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in More »

Leave a Reply

Back to top button