एलन मस्क (Elon Musk) ने ट्विटर (Twitter) को 44 बिलियन डॉलर में खरीद लिया है।एलन मस्क का मानना है कि ट्विटर जैसे प्लेटफाॅर्म ‘फ्री स्पीच’ Free speechको बढ़ावा देने के लिए हैं। अब ट्वीट करते हुए उन्होंने बताया कि उनके अनुसार फ्री स्पीच Free speech का क्या मतलब है।
एलन मस्क ने ट्वीट करते हुए लिखा है, ‘मैं उसे सेंसरशिप के खिलाफ हूं जो कानून से अलग हो।’ उन्होंने कहा, ‘मेरी लिए फ्री स्पीच Free speech का मतलब है जो कानून के हिसाब से हो। अगर लोगों को कम फ्री स्पीच Free speech चाहिए तो उन्हें सरकार से इसको लेकर कानून बनाने की मांग करनी चाहिए।’
By “free speech”, I simply mean that which matches the law.
I am against censorship that goes far beyond the law.
If people want less free speech, they will ask government to pass laws to that effect.
Therefore, going beyond the law is contrary to the will of the people.
— Elon Musk (@elonmusk) April 26, 2022
ट्विटर (Twitter) पर सच्ची खबर दिखाने के लिए बैन किए गए मीडिया संस्थानों पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा, ‘सच्ची खबरों को दिखाने की वजह से कई मीडिया संस्थानों का अकाउंट प्रतिबंधित करना गलत है।’
जानकारी के लिए बता दें, ट्वीटर ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अकाउंट पर भी बैन लगाया है।
Vijaya Gadde, the top censorship advocate at Twitter who famously gaslit the world on Joe Rogan's podcast and censored the Hunter Biden laptop story, is very upset about the @elonmusk takeover pic.twitter.com/WCYmzNEMNt
— Saagar Enjeti (@esaagar) April 26, 2022