भ्रष्टाचारमध्यप्रदेश

EOW Raid in Jabalpur : जबलपुर RTO संतोष पाल के घर EOW का छापा,आय से 650 गुना ज्‍यादा न‍िकली दौलत

आय से अधिक संपत्ति मामले में क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (RTO) संतोष पाल के शताब्दीपुरम स्थित आवास  पर  EOW की टीम ने छापामार कार्यवाई की। बुधवार रात करीब 10.32 बजे EOW की टीम ने आरटीओ (RTO) संतोष पाल के घर का दरवाजा खटखटाया। आरटीओ (RTO) संतोष पाल ने स्वयं दरवाजा खोला। जब EOW की टीम घर के अंदर पहुंची तो आरटीओ पाल के घर का का आलीशान घर और भीतर रखा साजो-सामान देखकर अवाक रह गई।

EOW की टीम ने जब आरटीओ (RTO) संतोष पाल की संपत्‍त‍ि देखी तो वह हैरान रह गए। गुरुवार की सुबह भी ईओडब्ल्यू की टीम ने संतोष पाल के कई संपत्ति की छानबीन शुरू की। आज टीम को 16 लाख रुपए नकद और सोने चांदी के जेवर मिले।

क्यों हुई कार्यवाही ?

आरटीओ (RTO) संतोष पाल के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की शिकायत की गई थी। शिकायत की जांच में सेवा अवधि के दौरान आरटीओ पाल एवं उनकी पत्नी रेखा पाल (RTO कार्यालय में लिपिक) को वैध स्त्रोतों से प्राप्त आय की तुलना में व्यय एवं अर्जित संपत्ति 650 प्रतिशत अधिक होना पाया गया। जिस पर दोनों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। 

अब तक मिली संपत्ति 

  • 1247 वर्गफीट का एक आवासीय भवन पीपी कालोनी ग्वारीघाट में।
  • 1150 वर्गफीट का एक आवासीय भवन शंकर शाह वार्ड में।
  • दस हजार वर्गफीट के दो आवासीय भवन शताब्दीपुरम, एमआर-फोर रोड में।
  • 570 वर्गफीट का एक आवासीय भवन कस्तूरबा गांधी वार्ड में।
  • 771 वर्गफीट का एक आवासीय भवन गढ़ा फाटक में।
  • 1.4 एकड़ का फार्म हाउस ग्राम दीखाखेड़ा, चरगवां रोड में।
  • एक आई-20 कार, एमपी 20 सीबी 5455
  • एक स्कार्पियो कार एमपी 20 एचए 8653
  • पल्सर बाइक एमपी 20 एनएफ 2888
  • बुलेट मोटरसाइकिल एमपी 20 एमजेड 5455

आरटीओ (RTO) संतोष पाल के सभी घरों में EOW की तलाशी जारी है।EOW की टीम यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि आरटीओ (RTO) संतोष पाल ने इतनी संपत्ति कैसे अर्जित कर ली।

Related Articles

Back to top button
होली मे रहेगा बरकरार चेहरे का निखार Gold Ring के ये डिज़ाइन बनाए आपको स्टाइलिश ! MC Stan : जानिए कौन हैं एमसी स्टेन देश का पहला आश्चर्य ! लड़की से लड़का बना…अब मां बनने वाली है…… Engagement Ring Designs सगाई की अंगूठी जो आपके खास दिन को बना दे और भी खास। Women’s Office Dress : वर्किंग वुमन के लिए स्टाइलिश और कम्फर्टेबल ड्रेस। Bageshwar Dham: धीरेंद्र शास्त्री के चमत्कारों से जुड़े विवाद की कहानी पराठों के है शौकीन, तो दिल्ली के “परांठे वाली गली” जरूर जाएं ! Christmas : क्रिसमस पर कम खर्च में करें इन जगहों की करें सैर। पौधे लगाएं मच्छर भगाए । Keep mosquitoes away from your home
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!