मध्यप्रदेश

EOW Raid in Jabalpur: जबलपुर में “द बोर्ड ऑफ एजुकेशन चर्च ऑफ नॉर्थ इंडिया” के चेयरमैन के घर EOW का छापा

  • जबलपुर में 1 करोड़ से ज़्यादा कैश।

  • विदेशी करेंसी भी बरामद हुई।

  • मिशनरी स्कूलों की फीस से 2 करोड़ 70 लाख की हेराफेरी।

EOW ने गुरुवार को जबलपुर में द बोर्ड ऑफ एजुकेशन चर्च ऑफ नॉर्थ इंडिया के चेयरमैन बिशप पीसी सिंह के घर पर छापा मारा। बिशप के घर से 1.65 करोड़ रुपये की नकदी बरामद किया गया उसके बाद SBI की टीम ने एक मशीन से नोटों की गिनती की जिसमे करोड़ो रुपये सामने आई। ईसाई धर्मगुरु के घर से भारतीय रुपये के साथ-साथ विदेशी मुद्रा भी बरामद की गई। 18,000 अमरीकी डालर, जिसका भारतीय मूल्य लगभग 14.35 लाख रुपये है, बिशप के घर से भी बरामद किया गया था। वर्तमान में बिशप पीसी सिंह जर्मनी में हैं।

सरिया की कीमतों आई गिरावट, सीमेंट और ईंटों के दाम मे आई उछाल

जानकारी के मुताबिक, बिशप पीसी सिंह पर कोड दस्तावेज बनाकर और मूल सोसायटी का नाम बदलकर करीब 50 करोड़ रुपये की हेराफेरी करने का आरोप है। EOW की टीम उसके घर और कार्यालय में संबंधित दस्तावेजों की तलाश कर रही है।

ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल से जुड़े 

Tauheed Raja

उर्जांचल टाईगर (राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका) के दैनिक न्यूज़ पोर्टल पर समाचार और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें। व्हाट्स ऐप नंबर -7805875468 मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in More »
Back to top button