Fancy Bangles Design : ट्रेडिशनल स्टाइल को डिजाइन करने के लिए कई चीजों का इस्तेमाल किया जाता है और इसके लिए बहुत जरूरी है कि आप अपने स्टाइल स्टेटमेंट का खास ख्याल रखें। अपने ट्रेडिशनल लुक को खास बनाने के लिए महिलाएं चूड़ियां पहनना बेहद पसंद करती हैं। ऑनलाइन और ऑफलाइन आपको चूड़ियों के कई डिजाइन देखने को मिल जाएंगे, लेकिन शादी या पार्टी को आकर्षक दिखाने के लिए आपको चूड़ी को अपने लुक के हिसाब से कॉन्फिगर करना होगा और डिजाइन बनाना होगा। इसलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि किसी भी शादी या पार्टी के लिए कौन सी चूड़ी बेस्ट है।
Set Of 23 Gold-Plated Black Beaded Bangles
ब्लैक कलर की ये चूड़ी पार्टी के लिए एकदम बेस्ट आप्शन है। इसमें आपको आगे पीछे लगाने की लिए दो कंगन मिलेंगे और साथ में पर्ल डिजाईन वाले चार पतली पतली चुडियां भी मिलेगी। ब्लैक और गोल्ड का ये कॉम्बिनेशन बेहद ही खूबसूरत नजर आ रहा है। इसे ब्लैक बेंगल सेट को आप ऑनलाइन खरीद सकती है। Know More
Set of 28 Silver-Plated Stone-Studded Oxidized Bangles
इस खूबसूरत ऑक्साइड बेंगल सेट को आप हर रंग की साड़ी के साथ पहन सकती है। इसमें आपको 28 पिस चूड़ी मिल रही है। इसमें खूबसूरत वाइट स्टोन भी लगे हुए जो इसे काफी चमकदार और आकर्षक लुक दे रहे है। ये पार्टी वियर साड़ियो के साथ पहनने के लिए बेस्ट है। इसे आप ऑनलाइन खरीद सकती है। Know More
Set Of 16 Gold-Plated & CZ-Studded Bangle Set
ये खूबसूरत आसमानी रंग की चूड़ी आपको कई रंग की साड़ियों के साथ खूबसूरत नजर आयेगी। इसमे आपको वेलवेट चूड़ियाँ और पतले पतले वाइट स्टोन चूड़ियाँ मिलेंगी। इस सेट में आपको कुल 16 चूड़ियाँ मिलेंगी। इसे आप ऑनलाइन खरीद सकती है। Know More